रामचंद्र मिशन के आश्रम पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को शाहजहांपुर के श्री रामचंद्र मिशन आश्रम पहुंचे। उन्होंने मिशन के संस्थापक रामचंद्र बाबू जी की समाधि पर नमन किया। लखनऊ एयरपोर्ट से पूर्व राष्ट्रपति हरदोई बाईपास स्थित आश्रम में पहुंचे। आश्रम में रुकने के बाद शहर के मोहल्ला दीवान जोगराज स्थित रामचंद्र महाराज बाबूजी के साधना स्थल पहुंचे। उन्होंने बाबू जी के जीवन के बारे में लोगों से बात की।
उन्होंने लोगों से पूछा कि किसने बाबूजी से मुलाकात की थी? इस पर आवास के पास में रहने वाले शोभा ने कहा कि उनकी अक्सर बाबूजी से मुलाकात होती थी। उनके बच्चों को वो चाट खिलाया करते थे। इस पर पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि बाबूजी रुपये का इस्तेमाल बहुत सोचकर करते थे। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यासियों के लिए यह स्थान तीर्थस्थल है। उन्होंने अभ्यासियों के सुखद और स्वस्थ जीवन की कामना की। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी साथ रहे।