आलू-टमाटर जैसे झोले में भरे बच्चे, बाइक पर टांगकर निकला बाप, देखने वाले बोले- ‘पकड़ो कोई इसे’

कई बार ऐसा होता है कि हमें कहीं जाना होता है लेकिन हमारे पास साधन पर्याप्त नहीं होते हैं. ऐसे में लोगों को एक ही वाहन में एडजस्ट करके बिठाया जाता है. अगर कार है, तो लोग किसी तरह घुसकर बैठ भी जाते हैं लेकिन अगर बाइक है, तो स्थिति अलग हो जाती है. एक ऐसी ही तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
आमतौर पर जब भी बच्चों को किसी भी वाहन पर बिठाकर ले जाते हैं, तो ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है. हालांकि जो वीडियो हम आपको आज दिखाने जा रहे हैं, उसमें नज़ारा कुछ अलग ही दिख रहा है. यहां पर जिस तरह से एक पिता ने अपनी सामान्य की बाइक पर 5 बच्चों को एडजस्ट किया हुआ है, वो बेहद खतरनाक है.
झोले में भरकर टांग लिए बच्चे
वायरल हो रहा वीडियो टर्की के अंदाना शहर का बताया जा रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स सिग्नल पर रुका हुआ है. वो आगे गाड़ी चला रहा है और पीछे उसके बच्चे बैठे हुए हैं. तीन बच्चे पर बाइक की सीट पर हैं लेकिन दो बच्चे झोले में किसी सामान की तरह भरे हुए हैं जिन्हें बाइक के दोनों तरफ टांगा गया है. पीछे बैठी हुई लड़की इन झोलों को हाथ से पकड़े हुए है, ताकि वो गिरें नहीं. ये खतरनाक राइड देखकर किसी का भी दिल बैठ सकता है.
लोगों ने कहा- ‘कोई पकड़ो इसे’
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर zona3noticias नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 16 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि करीब 20 हज़ार लोगों ने इसे पसंद किया है. इस पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा- ये कितना खतरनाक है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- पुलिस कहां है, कोई पकड़ो इसे.