कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना

राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 6 जनवरी की सुबह हल्की बारिश के साथ हुई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सुबह 10 बजे तक बारिश जारी रहने की संभावना है। ताजा सैटेलाइट इमेजरी के मुताबिक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं, जबकि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में कोहरे और बादलों का मिश्रण देखा जा रहा है।

किन इलाकों में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत और खरखौदा में मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। दिल्ली के नरेला, बवाना, कंझावला, और जाफरपुर जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, बहादुरगढ़, झज्जर, फरुखनगर (हरियाणा) और बागपत, बड़ौत (यूपी) में भी बारिश दर्ज होने की संभावना है। अगले दो घंटों में यमुनानगर, करनाल, पानीपत, और शामली जैसे क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।

दिल्ली में मौसम का ताजा हाल
दो दिन के घने कोहरे के बाद आज दिल्ली में सुबह बारिश के कारण कोहरा छंटा हुआ है। हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिनभर हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित कई इलाकों में ठंड बढ़ने के कारण कोल्ड डे अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है। वहीं, मंगलवार से लखनऊ और अन्य इलाकों में कोहरे और बादल छाने की संभावना है।

अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद एक बार फिर घने कोहरे का दौर शुरू हो सकता है। उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक ठंडी हवाओं और कम तापमान के चलते ठिठुरन बरकरार रह सकती है।

Back to top button