पुलिस काट रही थी चालान, लेकिन लड़की को सूझ रहा था मजाक, लोगों ने कहा-अभी लड़का होता तो…
गाड़ी चला रहे लोगों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिस तैनात होती है, ताकि लोग ट्रैफिक रुल्स का पालन करें. जो इन नियमों का पालन नहीं करता है, पुलिस उसका चालान काट देती है. ऐसे में ज्यादातर लोग पुलिस के डर से ही हेलमेट से लेकर रेड सिग्नल तक का पालन करते हैं. लेकिन कुछ लोगों को ये सब बस मजाक लगता है. वे किसी भी तरह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं. हालांकि, पुलिस ऐसे लोगों का फोटो खींच लेती है और चालान ऑनलाइन कट जाता है. लेकिन कुछ लोग अपने नंबर प्लेट को ही निकाल देते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में एक लड़की को जब पुलिस वाले रोकते हैं, तो वो उनके साथ ही मजाक के मूड में आ जाती है. इस लड़की ने न तो हेलमेट पहना है और न ही स्कूटी का नंबर है. साथ ही ये रॉन्ग साइड में गाड़ी भी चला रही थी.
वायरल हो रहे इस वीडियो को अमर कटारिया ने शेयर किया है, जो पुलिसवाले हैं. वैसे इंस्टाग्राम पर अमर ने खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क से होकर एक लड़की स्कटी पर सवार होकर गुजर रही है. उस लड़की पर अचानक पुलिस वालों की नजर पड़ जाती है. वो देखते हैं कि लड़की ने न तो हेलमेट लगाया हुआ है और ना ही गाड़ी पर नंबर प्लेट है. ऐसे में पुलिस उस लड़की को तुरंत रोक देती है. लेकिन इसके बाद जो होता है, उसे देखने के बाद आपको भी हैरानी होगी. लड़की को चालान कटने का डर नहीं सता रहा है, बल्कि उसे इस दौरान भी पुलिस के साथ मजाक सूझ रहा है. पुलिस वाला जब लड़की से उसका नाम पूछता है तो वो कार्टून कैरेक्टर शिनचैन नोहारा का नाम लेती है. पुलिसवाला कहता है कि मैं चालान कर रहा हूं, तो लड़की कहती है कि मेरा यही नाम है और आप मेरी मां से पूछ सकते हैं. लड़की इस दौरान कार्टून कैरेक्टर शिनचैन की आवाज भी निकाल रही है.
वीडियो हरियाणा के रोहतक का है. लड़की जब पुलिस वाले से मजाक करना नहीं छोड़ती, तो बगल में खड़ा एक शख्स पुलिसवाले से कहता है कि छोड़ दीजिए. मैं इसके चालान का पैसा दे दूंगा. तब पुलिस वाला कहता है कि छोड़ तो दूंगा, लेकिन बेटा हमेशा हेलमेट पहनकर चला करो वरना यमराज का बुलावा आ जाएगा. ऐसे में बेशर्मी पार करते हुए लड़की कहती है कि ये यमराज कौन हैं, क्या वो आपके पापा हैं? इस पर पुलिस वाला कहता है कि वो मेरे पापा नहीं है, बल्कि छोटे बच्चों को उठा ले जाता है. इस पर लड़की कहती है कि अरे अंकल, मुझे कोई नहीं उठा सकता, क्योंकि मैं हूं शिनचैन नोहारा. खैर लड़की भले ही कुछ भी करे, लेकिन सोशल मीडिया पर उसका यह वीडियो वायरल हो गया. लोग जमकर इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर लड़की की जगह कोई लड़का होता तो क्या पुलिस वाला ऐसे ही पेश आता? हालांकि, यह वीडियो वायरल हो रहा था, लेकिन इसके सच्चाई की पुष्टि न्यूज 18 हिंदी नहीं करता.