गया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

गया पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी बिजली पासवान को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बिजली पासवान पर गया जिले के अलग-अलग थानों में कई कांड दर्ज है। पुलिस लंबे अरसे से इसकी तलाश कर रही थी।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
इस संबंध में गया के सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि बिजली पासवान मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लोटन बिगहा गांव में घूम रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने लोटन बिगहा गांव को चारों ओर से घेर लिया और कुख्यात अपराधी बिजली पासवान को धर दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। 

गिरफ्तार कुख्यात अपराधी बिजली पासवान पर बिजली पासवान पर गया जिले के कई थाना क्षेत्र में लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट जैसे 25 संगीन मामले दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए इसके ऊपर 50 हजार रुपए इनाम भी घोषित किया गया था।

Back to top button