आग का गोला बन गया था विमान, खौफनाक हादसे में जिंदा बचे 28 लोग, 22 अस्पताल में भर्ती
अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान बुधवार को कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार ये हादसा कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के पास हुआ। हादसे का एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है।
इस हादसे में अब तक 39 लोगों के मृत्यु की खबर आई है। विमान में कुल 67 लोग सवार थे, जिनमें 5 क्रू मेंबर थे।वहीं, इस खौफनाक विमान हादसे में 28 लोग जिंदा बच गए हैं। जिसमें 11 साल की एक लड़की और 16 वर्षीय किशोर समेत 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा
शुरुआती जांच में पता चला है कि घने कोहरे के कारण विमान का रूट डायवर्ट करना पड़ा। इस विमान को अक्ताउ के लिए डायवर्ट किया गया था। हालांकि, जैसे ही विमान अक्ताउ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पहुंचा विमान की ओर से आपातकालीन लैंडिंग के लिए अनुरोध किया गया, लेकिन विमान इससे पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद कजाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि वह घटना के हर संभव पहलू की जांच कर रहे हैं। माना जा रहा है कि हादसे के पीछे कोई तकनीकी गड़बड़ रही होगी।
शुरुआती कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि संभव कि इस विमान से पक्षियों का कोई झुंड टकरा गया है। जिस कारण एक इंजन क्षतिग्रस्त हो गया हो। विमान के पायलटों ने स्पीड और ऊंचाई हासिल करने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके और विमान पर नियंत्रण विफल हो गया।
घटना का वीडियो आया सामने
यह हवाई अड्डे से लगभग तीन किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान हादसे का खौफनाक वीडियो का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखने को मिला कि कैसे ये विमान नाक के बल नीचे गिर रहा है। तेजी से यह ऊंचांई खोते हुए जमीन पर आ गिरा और देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया।
रूस के भी यात्री थे सवार
एम्ब्रेयर 190 एयरक्राफ्ट के फ्लाइट नंबर J2-8243 का विमान बाकू से रूस के ग्रोज़नी जा रहा था। इस विमान में रूस के 16 नागरिक सवार थे। इस विमान में पांच चालक दल सहित 67 लोग विमान में मौजूद थे। घटना के तुरंत बाद मौके पर 150 बचावकर्मी और 45 उपकरण तैनात हुए और राहत एवं बचाव कार्य में लग गए।