दिसंबर-जनवरी में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो ये 5 डेस्टिनेशन हैं बेस्ट
सर्दी के दिन कई मायनों में खास होते हैं। खानपान से लेकर घूमने-फिरने तक, इस मौसम में सभी को अलग मजा होता है। दिसंबर-जनवरी में महीने सर्दियां बढ़ जाती हैं और इसी साथ लोग घूमने-फिरने और वेकेशन की प्लानिंग करने लगते हैं। ये महीने हल्दी सर्द हवाओं के साथ गुनगुनी धूप और सुहाने मौसम से भरा रहता है। इस दौरान आसमान साफ और वातावरण खुशनुमा-सा रहता है, जिसमें घूमने-फिरने का अलग ही मजा है।
इसलिए इस दिसंबर के महीने में आप कहीं ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ऐसी जबरदस्त खूबसूरत डेस्टिनेशन पर जाएं, जहां साल के बाकी समय में आप किन्हीं कारणों से नहीं जा पाते हैं। इसके लिए आपको विदेश जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अपने देश में ही ऐसी कई जगह हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि दिसंबर-जनवरी में किन जगहों पर जाने का प्लान बनाएं-
वाराणसी
उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के तट पर स्थित वाराणसी एक बेहद खूबसूरत धार्मिक स्थल है जिसे सबसे पुराना शहर माना जाता है। वाराणसी की गलियां बहुत फेमस हैं, और यहां एक नहीं बल्कि ढेर सारी यूनिक चीजें हैं जो मात्रा वाराणसी में ही आपको मिलेंगी जैसी बनारसी साड़ी, कचौड़ी सब्जी, बनारसी पान, बनारसी चाट, लस्सी, घाट, सुबह– ए–बनारस और गंगा आरती।
गोवा
अधिक गर्मियों में गोवा जाने पर पसीने और तेज़ धूप का सामना करना पड़ता है। इसलिए दिसंबर-जनवरी के महीने में गोवा प्लान करने से मौसम सुहाना मिलता है, यहां के वाइब्रेंट कल्चर से रूबरू होने का मौका मिलता है,यहां का खाना,पहनावा, ऐतिहासिक मॉन्यूमेंट, समुद्र, बीच एक्टिविटी और खूबसूरत नेचर कुल मिलाकर जीवन भर के लिए एक खूबसूरत अनुभव देते हैं।
एलेप्पे
बैकवाटर ऑफ केरल में स्थित एलेप्पे एक बेहद खूबसूरत और नेचुरल साइटसींग डेस्टिनेशन है जहां शिकारा बोट रोड, बीच लाइफ, आयुर्वेदिक स्पा और सेंटर फेमस हैं।
उदयपुर
राजस्थान भी गर्मियों में तपता है जिसके कारण दिसंबर-जनवरी के महीने में यहां घूमना बेस्ट माना जाता है। सिटी ऑफ लेक्स माने जाने वाला शहर उदयपुर में लेक पिचोला, जग मंदिर जरूर जाएं। खूबसूरत महलों, मंदिरों और लेक्स के कारण उदयपुर को ईस्टर्न वेनिस के नाम से भी जाना जाता है।
कोलकाता
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता ऐसे तो दुर्गा पूजा के लिए बहुत फेमस हैं लेकिन दिसंबर-जनवरी के महीने में यहां जाने पर बहुत खूबसूरत अनुभव होता है। विक्टोरिया महल, हुगली नदी पर क्रूज़, हावड़ा ब्रिज, दक्षिणेश्वर काली मां मंदिर, कालीघाट मंदिर जैसी खास जगहों पर जरूर जाएं।