आधुनिक टैंक, रडार और गश्ती विमान का प्लान तैयार, दुश्मनों के लिए क्या है भारत का मिशन…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने मंगलवार को सेना की टैंक फ्लीट के आधुनिकीकरण के लिए भविष्य के लिए तैयार युद्धक वाहनों (एफआरसीवी), गश्ती विमानों एवं एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार इत्यादि की खरीद को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस खरीद पर 144716 करोड़ रुपये होंगे खर्च
आई डीएसी ने कुल 10 खरीद प्रस्तावों के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (एओएन) प्रदान की है। इस खरीद पर 1,44,716 करोड़ रुपये खर्च होंगे।रक्षा मंत्रालय से जारी बयान के अनुसार, एओएन की कुल लागत का 99 प्रतिशत हिस्सा ‘खरीद (भारतीय)’ और ‘खरीद (भारतीय- स्वदेशी में डिजाइन, विकसित और निर्मित)’ श्रेणियों के तहत स्वदेशी स्त्रोतों से है।