शख्स ने जीता 9 करोड़, लेकिन गर्लफेंड बनने को तैयार नहीं कोई लड़की, सब बनाना चाहती हैं ‘शुगर डैडी’!

लोगों की समस्याएं कभी कम नहीं होतीं. कभी कोई पैसे की ख्वाहिश रखता है, तो कभी किसी की जिंदगी सबकुछ होने के बावजूद पार्टनर की कमी रह जाती है. वो चाहकर भी अपने लिए एक गर्लफ्रेंड या फिर बीवी की तलाश नहीं कर पाता है. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका नाम स्कॉट रिक्टर उर्फ जैकपॉट किंग है. 53 साल के स्कॉट रिक्टर उस समय सुर्खियों में आए, जब उन्होंने पिछले साल दिसंबर में लास वेगास में 250 डॉलर की शर्त पर 1,081,106 डॉलर (लगभग 9 करोड़ रुपए) का ग्रैंड जैकपॉट जीता था. लेकिन उनका दावा है कि इस जैकपॉट ने उनकी लाइफ को आसान बनाने की जगह और ज्यादा मुश्किल कर दिया है. वह डेटिंग के लिए जिन महिलाओं से मिलते हैं, उनमें से ज़्यादातर चाहती हैं कि वह उनके ‘शुगर डैडी’ बनें.

स्कॉट रिक्टर ज्यादातर कैसीनो के अंदर मशीनों पर इस तरह का जुआ खेलते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन बता दें कि वे इतना ज्यादा हिस्सा लेते हैं कि वे अपना वीडियो भी बनाने लगे हैं. वे अपनी जीत और हार को यूट्यूब पर शेयर भी करते हैं. बता दें कि यूट्यूब पर उनके पांच लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं. हालांकि, दो बच्चों के पिता ने स्वीकार किया कि उनकी बड़ी जीत और गेमिंग इन्फ्लुएंसर के रूप में उनकी भूमिका “ग्रुपीज” को आकर्षित करती हैं, जो उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं. लेकिन, इससे डेटिंग करना कठिन हो जाता है. उन्हें ऐसा लगता है कि महिलाएं केवल उनके पैसों के लिए उनमें रुचि रखती हैं. अमेरिका के कोलोराडो के डेनवर के रहने वाले स्कॉट ने कहा कि यह जानना कठिन है कि आप किसी भी रिश्ते में किस पर भरोसा कर सकते हैं. मैंने अपने जीवन में सभी प्रकार के लोगों से डेटिंग की है और उनसे मिला हूं. लेकिन कोई भी बतौर गर्लफ्रेंड या पार्टनर रिश्ते को आगे बढ़ाना नहीं चाहता.

स्कॉट ने कहा कि मुझसे मिलने वाले ज्यादातर लोग मुझे शुगर डैडी बनाना चाहते हैं. वहीं, कुछ लोग इसलिए मेरे नजदीक आए, ताकि वे मुझसे जैकपॉट जीतने में मदद ले सकें. स्वयं को जैकपॉट किंग कहने वाले स्कॉट ने कहा कि स्लॉट मशीनों पर खेलते हुए स्वयं के लाइवस्ट्रीम और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना कभी-कभी गलत कारणों से महिलाओं को आकर्षित करता है. लेकिन अब वे यह पहचानने में बेहतर होते जा रहे हैं कि कौन उनके साथ कैसा रिश्ता बनाना चाहता है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने कैसीनो में कुछ महिला प्रशंसकों से मुलाकात की है, लेकिन जिन लोगों से मैं मिलता हूं, उनमें से अधिकतर जुआ खेलने में रुचि रखते हैं. उनमें बुरी लत होती है और वे सोचते हैं कि यह आदमी हमेशा कैसीनो में रहता है, वह मुझे पैसे देगा, यह सबसे अच्छा होगा और हम सारा दिन कैसीनो में रहेंगे. वे वास्तव में यह नहीं समझते कि मेरे लिए यह व्यवसाय है. स्कॉट ‘द बिग जैकपॉट’ ऐप चलाते हैं.

बता दें कि दो बच्चों के पिता स्कॉट यूं तो कई बार कैसीनो में जीत हासिल कर चुके हैं. लेकिन एक बार वे 1 मिलियन डॉलर (लगभग 9 करोड़ रुपए) का जैकपॉट जीतते हुए खुद का वीडियो बनाए, जिसे 11 लाख से ज्यादा बार देखा गया. खुद को करोड़पति बताने वाले स्कॉट मानते हैं कि वे अपने ऊपर बहुत अधिक धन खर्च नहीं करते तथा ‘बहुत ही साधारण जीवन’ जीते हैं. इस वजह से अधिकांश लोगों को पता ही नहीं होगा कि मैं अमीर हूं. मैं अपने पैसे के लिए कड़ी मेहनत करता हूं. मैं दिखावा करने में विश्वास नहीं रखता. मैं बहुत ही साधारण कपड़े पहनता हूं, स्केचर्स जूते पहनता हूं, जिनकी कीमत 80 डॉलर प्रति जोड़ी है. मेरे पास एक अच्छी कार है. लेकिन हर दूसरे साल उसे बदल देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि जुआरी होने और कैसीनो में जाने पर आपको दुनिया के कुछ सबसे अच्छे रेस्तरां और बहुत बढ़िया खाना मिलता है. लेकिन कोई भी मेरे साथ सीरियस रिलेशनशिप में नहीं आना चाहता.

Back to top button