भारत से घूमने के लिए भूटान गया शख्स, सीधे पहुंचा पेट्रोल पंप
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/YUTRUY.jpg)
दिल्ली एनसीआर के अलावा कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के नीचे है. लेकिन बिहार, बंगाल, उड़ीसा, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में की इसकी कीमत सौ के पार है. महंगा होने के बावजूद लोग अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भरवाते हैं, ताकि एक जगह से दूसरी जगह आसानी से जा सकें. लेकिन कभी सोचा है कि हमारे पड़ोसी देशों में पेट्रोल की कीमत क्या है? नेपाल में भी पेट्रोल लगभग भारत जितना ही मंहगा है. लेकिन पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक में ये सस्ता है. हाल ही में एक भारतीय शख्स घूमने के लिए भूटान गया. वो सीधे पेट्रोल पंप पर पहुंचा. वहां पर पेट्रोल की कीमत देखकर उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं.
वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम मो. अरबाज खान (Mohd Arbaz Khan) है. अरबाज घूमने के लिए भूटान गए थे. तभी उनकी नजर भारतीय पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर पड़ी. वो कैमरा ऑन कर सीधे पेट्रोल पंप पर पहुंचे. लेकिन वहां पर पेट्रोल की कीमत देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गई. वीडियो में अरबाज कहते हैं कि भूटान में कमाल हो गया. मैं इस वक्त भूटान में हूं दोस्तों. यहां पर आप देखोगे कि यहां भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप मौजूद हैं. यहां पर आपको भारत के पेट्रोल पंप मिलेंगे. लेकिन यहां पर पेट्रोल की कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे. वो कैमरा लेकर पेट्रोल का कीमत दिखाने आगे बढ़ते हैं. अरबाज जिस जगह पर खड़े हैं, वो भारत-भूटान बॉर्डर पर है.
अरबाज आगे बतलाते हैं कि भूटान में पेट्रोल की कीमत लगभग 64 रुपए (63.92 पैसे) है. चूकि स्क्रीन पर भूटान की करेंसी मेंशन है. ऐसे में हमने जब ऑनलाइन सर्च किया तो पाया कि भारत और भूटान की करेंसी लगभग एक बराबर है. ऐसे में जो पेट्रोल भारत में सौ रुपए के करीब बिकता है, वहीं पेट्रोल भूटान में महज 64 रुपए लीटर मिल जाता है. अरबाज इस वीडियो में भारत-भूटान बॉर्डर को भी दिखला रहे हैं. अरबाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को महज 2 दिन के अंदर 63 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं.