ई-रिक्शा चलाने वाले शख्स ने गाड़ी में लिखा ऐसा संदेश, तारीफ करने लगे लोग

आजकल लोगों के मन में एक धारणा बन गई है कि इस दुनिया से इंसानियत खत्म हो चुकी है. कई मामलों में ये सही भी है. पर आज भी समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं जो इंसानियत का झंडा बुलंद रखते हैं. ये लोग दूसरों की फिक्र करते हैं, जरूरत के वक्त उनका ध्यान रखते हैं. ऐसा ही एक ई-रिक्शेवाले ने भी किया. वो जब रोड पर अपनी गाड़ी (E rickshaw driver humanity viral video) लेकर निकला तो उसके अंदर जो संदेश लिखा था, उसे देखकर लोग उसकी तारीफ करने लगे, और उसे रोक-रोककर हाथ मिलाने लगे.

इंस्टाग्राम अकाउंट @atoz_jabalpur पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो एक ई-रिक्शा चालक का है. वीडियो को मध्य प्रदेश के जबलपुर का बताया जा रहा है. ई-रिक्शे पर शख्स ने एक संदेश लिखा है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और उसे इंसानियत की मिसाल बता रहे हैं. वैसे आज के वक्त में ऐसे दिलदार लोग कम ही देखने को मिलते हैं.

प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए मुफ्त सेवा
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बैटरी रिक्शा भीड़भाड़ वाले इलाके में चल रहा है. पीछे कोई व्यक्ति चलते-चलते वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. जैसे ही कैमरा जूम होता है तो उस नोट पर नजर पड़ती है. उसमें लिखा है- “प्रेग्नेंट महिलाओं का कोई चार्ज नहीं लगेगा!” उसके साथ ही बुकिंग के लिए ई-रिक्शेवाले ने अपना नंबर दिया है, जिससे कोई प्रेग्नेंट महिला उससे संपर्क कर सके. यानी शख्स गर्भवती औरतों को मुफ्त में उनके गणतव्य तक छोड़ता है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 13 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- “इनका नंबर दीजिए हम इनको सम्मानित करेंगे.” एक ने कहा- “लोग चिल्लाते रह गए….भाई ने धरातल पर काम कर के दिखा दिया.” एक ने कहा- “नेक दिल इंसान इंसानियत के साथ.” वहीं एक ने कहा- “भाई की स्माइल बहुत अच्छी है.”

Back to top button