6 मिनट के लिए मर गया था शख्स, इस दौरान आफ्टरलाइफ के हुए ऐसे अनुभव
मौत के बाद इंसान के साथ क्या होता है? यह शायद उस सबसे रोचक विषयों में से एक है जिनमें इंसान की दिलचस्पी है. मौत के मुंह से लौटने वाले कई लोगों ने दावा किया है उन्होंने कुछ देर के लिए वह अनुभव हुए हैं जो इंसान को उसकी मौत के बाद होते हैं. लेकिन वे पूरी तरह से मरने से पहले ही जिंदा हो गए और अपनी इस तरह की “आफ्टरलाइफ” का अनुभव शेयर कर सके. हाल में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपना अनुभव शेयर किया तो उसकी पोस्ट की खासी चर्चा हो गई. इसी वजह उसे मिडिया में भी जगह मिल गई. शख्स का दावा है कि जब वह छोटा था तो उसे 6 मिनट के लिए मौत नसीब हुई थी जिसदौरान उसे आफ्टरलाइफ देखने को मौका मिला था.
लोगों का गया ध्यान
इसमें कोई संदेह नहीं कि अभी आफ्टरलाइफ वैज्ञानिकों के लिए भी शोध का विषय हो चुका है. वहीं इस तरह का अनजान पोस्ट की पुष्टि भी नहीं हो सकती है, फिर भी सैकड़ों लोगों का ध्यान इस पर गया है. डेली मेल की खबर के मुताबिक एक रेडिट यूजर ने दावा किया है कि 15 साल की उम्र में उसे वेंट्रिक्यूलर फाइब्रिलेशन से पीड़ित होने के बाद उसका दिल छह मिनट तक घड़कना बंद हो गया था.
पहले हुआ अच्छा अनुभव
शख्स का दावा है कि उन छह मिनटों में उसे रोंगटे खड़े होने वाले अनुभव हुए थे. शुरुआत तेज सफेद रोशनी से हुई थी जिससे वह शांत महसूस करने लगा. ऐसा लगा कि उसका कहीं स्वागत हो रहा है और उसे बहुत ही आध्यात्मिक सा अनुभव लगा. लेकिन फिर उसे लगा कि उसे उठा कर कई दरवाजों से ले जाया जा रहा है.
फिर जो हुआ वह था खौफनाक
शख्स ने बताया कि उसे बिना आयाम का अनुभव हुआ और वहां होने वाली घटनाओं को वह बयां नहीं कर सकता है. हां, यह जरूर है कि वह अकेला नहीं था. उसे कई लोगों ने घेर लिया, फिर ऐसा लगा कि कोई मुझे बाहों में समेट रहा है. लेकिन तभी उसे खुद को बहुत ही ज्यादा बुरी तरह से जकड़ा हुआ पाया और वह खौफ से भर गया. उसे बताया गया कि इंसानी दुनिया केवल आत्मा बनाने की कवायद है और फिर वे उनकी दुनिया में गुलाम बन जाते हैं जहां इंसानों के साथ खेला और जुल्म किया जाता है.
इसके बाद अचानक उसे अपना दिल धड़कता सा महसूस हुआ और वह उस दुनिया से बाहर आ गया. उसके बताए अनुभवों का उसके किसी भी रिश्तेदार और दूसरे लोगों ने भरोसा नहीं किया फिर भी उसे आज भी यकीन है कि उसका अनुभव किसी तरह का सपना या कुछ और नहीं था.