फ्रिज से बासी चिकन ले आया शख्स, माइक्रोस्कोप के नीचे देखते ही उड़े होश
पहले के समय में फ्रिज नहीं हुआ करते थे. तब लोग हमेशा ताजा खाना बनाकर खाते थे. कई एक्सपर्ट्स आज भी यही कहते सुने जाते हैं कि जब भी खाना खाएं तो गर्म और ताजा घर का बना खाना ही खाएं. पहले के जमाने में महिलाएं तीन समय का खाना फ्रेश बनाया करती थी. एक बार पका खाना उसी समय खाकर खत्म कर दिया जाता था. ऐसे में बासी खाना खाने की नौबत ही नहीं आती थी.
लेकिन अब ज्यादातर लोग कामकाजी हो गए हैं. यहां तक कि महिलायें भी अब जॉब करने लगी हैं. ऐसे में महिलाएं एक ही साथ तीन टाइम का खाना बनाकर रख लेती हैं. कुछ लोग तो कई-कई दिनों का खाना बनाकर भी फ्रिज में स्टोर कर लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि जब बाहर रखा खाना खराब हो जाता है तो आखिर फ्रिज में रखे खाने का क्या होता है? सोशल मीडिया पर एक शख्स ने ऐसी ही सीरीज शुरू की है.
फ्रिज में रखे बासी चिकन का हाल
सोशल मीडिया पर cobraexperiments नाम से बने अकाउंट पर शख्स कई चीजों को माइक्रोस्कोप के नीचे रखकर दिखाता है. इसमें अलग-अलग चीजें लेंस के अंदर कैसे नजर आते हैं, ये दिखाया जाता है. शख्स ज्यादातर खाने-पीने की चीजें ही माइक्रोस्कोप के नीचे रखकर लोगों को दिखाता है. इस बार उसने फ्रिज में रखे बासी चिकन की असलियत दिखाई. फ्रिज में रखे होने के बावजूद इसके अंदर जो नजर आया, उसने सबको हैरान कर दिया.
खाने से पहले देखें ये वीडियो
वीडियो में शख्स ने पहले फ्रिज से बासी चिकन बाहर निकाला. उसके बाद इसे टेस्टिंग स्लाइड पर रखा और फिर माइक्रोस्कोप के नीचे रखा. शख्स ने जब माइक्रोस्कोप के अंदर से देखा, तो उसे चिकन करी में कई बैक्टेरिया रेंगते नजर आए. इसे इ कोली कहते हैं. ये बैक्टेरिया कई बीमारियों की जड़ माना जाता है. ऐसे में कभी भी फ्रिज से निकाल कर बासी चिकन ना खाएं. अगर खाना भी है तो पहले इसे अच्छे से गर्म कर लें ताकि सारे बैक्टेरिया खत्म हो जाए.