शख्स ने बताया ऐसा जुगाड़, बिना बिजली के भी प्रेस होंगे कपड़े, बिल की कोई टेंशन ही नहीं
सोशल मीडिया पर इतने प्लेटफॉर्म हैं कि कब यहां क्या वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता है. कभी तो यहां यूं मजेदार वीडियो वायरल हो जाते हैं तो कई बार ऐसा भी होता है कि लोग खुद अपने टैलेंट को शोकेस कर रहे होते हैं. ये ज़रूरी नहीं है कि ये टैलेंट सिर्फ नाचने-गाने या फिर एक्टिंग तक ही सीमित रहे, कई बार ऐसे जुगाड़ू टैलेंट भी होते हैं, जोफटाफट वायरल हो जाते हैं. एक ऐसे ही शख्स की जुगाड़ू प्रतिभा हम आपको दिखाने वाले हैं.
एक शख्स ने ऐसा देसी जुगाड़ बताया है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. इसमें किसी तरह की बिजली की कोई ज़रूरत ही नहीं है और आप अपने कपड़े आसानी से प्रेस कर लेंगे. इस वीडियो में शख्स ऐसा ही करता हुआ नज़र आ रहा है. उसे देखकर आप इसकी तारीफ भी करेंगे और आपको ये दिलचस्प भी लगेगा.
बिना बिजली के प्रेस हो जाएंगे कपड़े
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जुगाड़ू ‘इंजीनियर’ ने बिना इलेक्ट्रिसिटी के कपड़े प्रेस करने का जुगाड़ ढूंढ निकाला है. उसके इस आविष्कार के तहत उसने चाय बनाने वाले पैन में आग जलाकर रखी हुई और अपनी सफेद रंग की शर्ट को प्रेस कर रहा है. आप देखेंगे कि उसकी इस देसी प्रेस से शर्ट बढ़िया तरीके से प्रेस हो रही है और सिलवटें जा रही हैं. वीडियो देख कई लोग इस आइडिया पर आश्चर्य जता रहे हैं तो कुछ ने इसे धांसू ट्रिक कहा है.