बिजली के तार पर कपड़े सुखाता दिखा शख्स, खतरों के खिलाड़ी से नहीं है कम

ये बात तो बच्चा भी जानता होगा कि करेंट और पानी का कोई संबंध नहीं है. पानी में करेंट आसानी से ट्रैवल कर सकता है. इस वजह से अगर किसी ने गीले हाथ या पैर से बिजली के तार को छू लिया, तो समस्या पैदा हो सकती है. पर कुछ लोग खतरों के खिलाड़ी से कम नहीं होते. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा ही एक खतरों का खिलाड़ी नजर आया. इस वीडियो में ये शख्स बिजली के तार पर गीले कपड़े सुखा रहा था. जब आप वीडियो देखेंगे, तो समझ आएगा कि ऐसा नजारा सिर्फ अपने इंडिया में ही देखने को मिल सकता है!

इंस्टाग्राम अकाउंट @rajnishmatela पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स घर की छत पर खड़ा है और बिजली के तारों पर गीले कपड़े सुखा रहा है. जब गली में चलते एक व्यक्ति ने ये नजारा देखा तो हैरान हो गया और उस आदमी को ऐसा करने से रोकने लगा. आदमी ने भी तपाक से ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

बिजली के तार पर कपड़े फैलाने लगा शख्स
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स एक गली से गुजर रहा है जहां उसने एक मकान की छत पर एक शख्स को तार पर कपड़े फैलाते देखा. शख्स छत पर खड़े आदमी से पूछता है- बिजली के तारों पर क्यों कपड़े सुखा रहे हो? तो ऊपर मौजूद शख्स कहता है- बिजली नहीं आती. फिर वीडियो बनाने वाला शख्स पूछता है कि कहीं अगर बिजली आ गई, तब क्या होगा? तो दूसरा शख्स कोई जवाब नहीं देता है. फिर शख्स उसे कपड़े हटाने के लिए बोलता है.

Back to top button