मैदान में खड़ी थीं करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां, शख्स ने मशीन से कर दी ऐसी हालत

आदमी चाहे जितना अमीर हो, वो सामानों की बर्बादी होते नहीं देख सकता. इस वजह से जब सोशल मीडिया पर भी आप ऐसे किसी वीडियो को देखते होंगे, जिसमें सामान बर्बाद किए जा रहे हैं, तो आप उन्हें देखकर तरस खा जाते होंगे. ऐसा ही लोगों के साथ हुआ एक वायरल वीडियो को देखकर. इस वीडियो में मैदान में करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां खड़ी थीं. तभी एक शख्स मशीन लेकर आता है और उन गाड़ियों के साथ जो करता है, उसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा!

इंस्टाग्राम अकाउंट @japan_vehicle पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक कारों का स्क्रैपयार्ड नजर आ रहा है. ये वो जगह होती है जहां पुरानी कारों को लाया जाता है, फिर इसे रिसाइकिल किया जाता है. उसने धातु को या तो दोबारा कार बनाने में इस्तेमाल किया जाता है, या फिर किसी दूसरी चीज के लिए प्रयोग में लाया जाता है.

नजर आया कारों का कब्रिस्तान
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ऑडी कार मैदान में खड़ी है. पीछे भी कारों का पहाड़ बना नजर आ रहा है. तभी एक शख्स फोर्क लिफ्ट चलाते हुए आता है, जिसमें आगे लोहे की दो सींग निकली रहती हैं. इस मशीन के जरिए सामानों को उठाया जाता है. शख्स उस फोर्कलिफ्ट की सींग को कार के अंदर घुसा देता है. सबसे पहले वो शीशों को तोड़ता है, फिर वो कार की छत को ही तोड़ देता है और गाड़ी को उठाकर ले जाता है.

Back to top button