अमेरिकन की फिटनेस पर फिदा थे लोग, तभी देसी लड़के ने दिखाया वो स्टंट
सोशल मीडिया पर आप देखेंगे तो आपको हर तरह का कंटेंट देखने को मिल जाएगा. इनमें से कुछ तो ऐसे होते हैं, जिनमें कुछ ऐसा दिख जाता है, जो हमें चौंका देता है. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें लड़का ऐसा स्टंट दिखा रहा है, जिसकी कल्पना भी कर पाना मुश्किल है. आप भी उसके टैलेंट को देखकर दांतों तले उंगली दबा लेंगे.
फिटनेस ऐसी चीज़ है, जिसका वास्ता सुविधा से कम और डेडिकेशन से ज्यादा होता है. वायरल हो रहे वीडियो में आप दो लोगों को लगभग एक जैसा स्टंट करते हुए देखेंगे. इनमें से एक तो पूरी सुविधा के साथ कर रहा है और दूसरा अभाव में उससे कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से ये करके दिखा रहा है.
ये कैसे कर लिया यार?
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अमेरिकन आदमी जिम में कोर स्ट्रेंथ की एक्सरसाइज़ कर रहा है. वो सिर्फ एक पैर और एक टुकड़ों में बंटी रॉड के सहारे पूरे शरीर को बैलेंस कर रहा है. इसे देखकर वहां मौजूद एक लड़की काफी आश्चर्य में पड़ जाती है कि वो ऐसा कैसे कर पाया. इसी बीच एक देसी लड़क वही पोश्चर बैलेंस करके देखा, लेकिन उसके हाथ में टुकड़ों में बंटी रॉड नहीं बल्कि सिक्के थे. उसने सिक्कों को रॉड की तरह बैलेंस कर रखा था, जो बाद में गिरा देता है. उसका ये स्ट्रेंथ स्टंट लोगों को भौचक्का कर रहा है.
‘भाई रॉक्ड, लोग शॉक्ड’
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर surendrarajpoot5466 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. ये अकाउंट इसी देसी ब्वॉय का है, जो इस अविश्वसनीय स्टंट को करके दिखा रहा है. इस वीडियो को अब तक 11.9 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि इसे 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने लड़के की तारीफ की है और कहा है कि ये तो रॉकिंग है. वहीं बहुत से लोगों ने आश्चर्य वाले इमोजी से रिएक्ट किया है.