लुधियाना के लोगों को 20 दिन झेलनी होगी परेशानी, जाने कारण

लुधियाना के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, महानगर के लोगों को जहां एलिवेटेड रोड के भारत नगर चौक से बस स्टैंड की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर पर 10 फरवरी से वाहनों की आवाजाही चालू होने से महानगर वासियों को बड़ी राहत मिलेगी, वहीं उसी दिन सिंधवां नहर के किनारे स्थित एक्सप्रैस वे से गुजरने वाले लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी।
जिसके तहत पक्खोवाल रोड चौक से शुरू होकर सराभा नगर से होते हुए फिरोजपुर रोड तक जाने वाले फ्लाईओवर की एक साइड को सड़क का निर्माण करने के लिए 20 दिन तक बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान फिरोजपुर रोड साइड से आने वाली बसों की आवाजाही एलिवेटेड रोड से होगी तो ट्रकों को लाडोवाल बाईपास से होकर जाना होगा, जबकि कारों के लिए सराभा नगर के अंदर से अंडरब्रिज का रास्ता दिया जाएगा।