दिल्ली के लोग खिली धूप में ठंडी हवाओं से हुई परेशानी, ऐसा है सोमवार का मौसम

दिन में बदल रहा मौसम का मिजाज दिल्लीवालों को राहत नहीं दे रहा है। दिन में खिली धूप के बावजूद रविवार को दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

यह शनिवार के मुकाबले करीब एक डिग्री नीचे चला गया। हालांकि सोमवार को भी तापमान इसी तरह बने रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के शहरों में सुबह के समय कहीं-कहीं घना कोहरा रहेगा।
दिन में मौसम साफ रहेगा लेकिन ठंडी हवाएं चलती रहेंगी। मंगलवार को मौसम साफ रहेगा और ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।