अस्पताल जा रही थी प्रेग्नेंट महिला, कैब में ही करनी पड़ी डिलीवरी, ड्राइवर ने जो किया

आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि इस दुनिया से इंसानियत खत्म हो चुकी है. पर दुनिया में आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस बात को गलत साबित कर देते हैं. ऐसे ही एक शख्स की लोग तारीफ कर रहे हैं जो गुड़गांव में कैब ड्राइवर है. उसने हाल ही में एक प्रेग्नेंट महिला की मदद की जो उसकी कैब में अस्पताल जाने के लिए बैठी थी. शख्स की कहानी को सुनकर लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इतनी मदद तो शायद कोई अपना भी न करता!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है r/gurgaon. इस ग्रुप में रोहन मेहरा नाम के एक शख्स ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उसने बताया कि कैसे एक रैपिडो कंपनी के कैब चालक ने उसके बावर्ची की बीवी की मदद की. शख्स ने अपने पोस्ट में बताया कि उसके कुक की बीवी प्रेग्नेंट थी और उसे जल्द ही अस्पताल लेकर जाना था. इस वजह से उसने कुक के लिए रैपिडो से कैब बुक कर दी. अस्पताल ले जाते वक्त ही महिला को लेबर पेन ज्यादा होने लगा और गाड़ी में ही उसकी डिलीवरी करनी पड़ी.

ड्राइवर ने की प्रेग्नेंट महिला की मदद
कैब ड्राइवर ने उस महिला की डिलीवरी करने में मदद की और जब बच्चा हो गया तो वो उसे अस्पताल भी लेकर गया. उसने सिर्फ उतने ही रुपये चार्ज किए जितने बिल में दिखा रहा था, उससे ज्यादा कुछ नहीं मांगा. ये जानकर रोहन को बहुत खुशी हुई और इस वजह से उसने शख्स से जुड़ा पोस्ट लिखा. रोहन ने कहा कि कैब वाले का नाम विकास था, पर ट्रिप की डीटेल में उसकी गाड़ी का नंबर नहीं लिखा है, जिससे वो उसका पता लगा सके. ऐसे में उसे खोज नहीं पा रहा है. वो विकास के लिए कुछ करना चाहता है. इस वजह से उसने लोगों से मदद मांगी कि कोई विकास को खोजने में उसकी मदद करे. रोहन ने ट्रिप की डीटेल को भी पोस्ट के साथ शेयर किया.

Back to top button