चुनाव में हुए कथित धांधली के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन करेगी इमरान की पार्टी PTI

पाकिस्तान में आठ फरवरी को हुए आम चुनाव में कथित रूप से धांधली के खिलाफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने पूरे देश में 17 फरवरी को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का एलान किया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तान स्थित द न्यूज इंटरनेशनल के हवाले से यह जानकारी दी है। पीटीआई ने उन सभी राजनीतिक दलों को भी विरोध में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है, जिनका मानना था कि चुनावों में कथित तौर पर धांधली हुई थी।

इमरान खान से मुलाकात के बाद क्या बोले गौहर अली खान
अदियाला जेल में बंद पीटीआई के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गोहर अली खान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में जमात-ए-इस्लामी, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) और अन्य राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है, जो मानते हैं कि हाल के चुनावों में धांधली हुई है।

PPP से गठबंधन नहीं करेगी PTI

वहीं, पीटीआई ने उन सभी रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि पार्टी केंद्र में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी ) और खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ-पार्लियामेंटेरियन्स ( पीटीआई -पी) के साथ गठबंधन कर रही है। पत्रकारों से बात करते हुए पीटीआई नेता बैरिस्टर मुहम्मद अली सैफ ने कहा कि इमरान खान ने पीपीपी और पीएमएल-एन के साथ बातचीत न करने की सख्ती से सलाह दी थी।

Back to top button