गांव पिलछियां के गुरुद्वारे में दशमी पर कार्यक्रम में पहुंचे सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता

हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के पंजाब बॉर्डर के साथ लगते गांव पिलछियां के गुरुद्वारा शहीद सर साहिब में रविवार को दशमी के उपलक्ष्य में हुए कार्यक्रम में दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता अपने छोटे बेटे के साथ पहुंचे। वे गुरु घर के हाल में पहुंचकर नतमस्तक हुए।

गुरुद्वारे के मैनेजर सुखदेव सिंह ने बताया कि गुरुद्वारे में दशमी पर कार्यक्रम किया गया, जिसमें सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह, मां चरण कौर और छोटा भाई शुभदीप सिंह भी पहुंचे। उन्होंने लंगर भी ग्रहण किया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।

Back to top button