इतिहास का था पेपर, पूछा गया 1857 की क्रांति पर सवाल, छात्र ने लिखा ऐसा जवाब

हम सभी जब स्कूल-कॉलेज में पढ़ते हैं, तो तरह-तरह के छात्र-छात्राएं देखने को मिलते हैं. कुछ छात्र ऐसे होते हैं, जिनका पढ़ाई में अपने आप ही मन लगता है जबकि कुछ ऐसे होते हैं, जो घसीट-घसीटकर पढ़ाई पूरी करते हैं. ऐसे छात्रों का दिल-दिमाग किसी भी तरह से पढ़ाई में लगता ही नहीं है लेकिन परीक्षा के वक्त इनकी क्रिएटिविटी आसमान पर होती है.

एक ऐसे ही एक क्रिएटिव छात्र की टेस्ट शीट (Test Sheet gone Viral) इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस कॉपी (Viral Answer Sheet)को आपने देख लिया, तो समझिए हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. आप फिर यही सोचेंगे कि आखिर इतना दिमाग इनमें आता कहां से है और कैसे है और इसे ये पढ़ने में इस्तेमाल क्यों नहीं करते.

1857 की क्रांति पर ‘प्रकाश’ डालिए
आप इस पोस्ट में देख सकते हैं कि एक छात्र के इतिहास की आंसर शीट शेयर की गई है. इसने अपने जवाब से न सिर्फ टीचर को बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स को भी हिला दिया है. आंसर शीट में देखा जा सकता है कि इतिहास की परीक्षा में सवाल दिया गया है कि 1857 की क्रांति पर प्रकाश डालिए. जवाब में बच्चे ने 1857 की क्रांति लिख कर उसके सामने टॉर्च बना दिया है. इस टॉर्च की सीधी लाइट 1857 की क्रांति पर ही पड़ रही है. इस आंसरशीट को देखकर लोग अपना पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गए हैं, पर ज़रा उस टीचर के बारे में सोचिए, जिसने इसे चेक किया होगा.

Back to top button