बिस्किट के पैकेट का बदला हुलिया, शख्स ने बनाया ऐसा चेहरा, देखकर लोग शर्म से हुए पानी-पानी!
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/jkhlk.jpg)
सोशल मीडिया पर लोग अपने कौशल का प्रदर्शन करने से बाज नहीं आते. आपने ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा, जो नाच-गाना करते, एक्टिंग करते या फिर फनी वीडियोज बनाते दिख जाते हैं. बहुत से लोग पेंटिंग से जुड़े वीडियोज पोस्ट कर फेमस हो जाते हैं. एक आर्टिस्ट ने भी पेंटिंग से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया है, मगर उसने ऐसी पेंटिंग बना दी है, जिसे देखने के बाद लोग लाजवाब हो गए हैं. उसने एक फेमस बिस्किट (Man paint Mia Khalifa photo on Parle-G) के पैकेट के ऊपर बनी बच्ची की फोटो पर पेंटिंग बनाई है. उसने एक ऐसी महिला की पेंटिंग बना दी है, जिसे देखकर लोग शर्म से पानी-पानी हो गए और शख्स को ट्रोल करने लगे.
लक्ष्मीनारयण साहू एक पेंटर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 35 हजार फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर खाने-पीने के सामानों के ऊपर पेंटिंग कर उनको अलग रूप दे देते हैं. कभी वो चिप्स के पैकेट पर पेंटिंग करते हैं तो कभी सॉस के पैकेट पर. हाल ही में उन्होंने एक बिस्किट के पैकेट पर पेंटिंग की और एक महिला की फोटो बनाई. उन्होंने भारतीयों के फेमस बिस्किट पार्ले-जी पर ये चित्र बनाया. चित्र एक मॉडल और एक्ट्रेस का था.
पार्ले-जी को बना दिया मिया-जी!
इस मॉडल का नाम है मिया खलीफा, जो पहले वयस्कों के लिए बनाई जाने वाली फिल्मों में एक्ट्रेस के तौर पर काम करती थीं. अब वो एक कंटेंट क्रिएटर बन गई हैं. शख्स ने पार्ले जी के पैकेट पर बनी बच्ची की फोटो पर मिया खलीफ का चित्र बनाया. उसके बाद उन्होंने पार्ले-जी का नाम बदलकर मिया-जी कर दिया. उन्होंने इतनी बारीकी से फोटो को बनाया कि कोई बता ही नहीं सकता कि ये वही बिस्किट का पैकेट है जो लोग खाते हैं.