डेंगू का प्रकोप लखनऊ में बढ़ रहा,जानें कैसे करें बचाव ?

हेल्थ डेस्क. डेंगू का कहर तेजी से इन दिनों बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू के प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। डेंगू से बचने के लिए शासन प्रशासन अपनी कमर कस ली है। स्वस्थ्य विभाग सक्रियता नजर आ रही है। ताजा आंकड़ों की बात करें तो रोजाना कई मरीज आ रहे है। डेंगू का प्रकोप देखते हुए स्वस्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कडा दिशा निर्देश दिए है। किसी मरीज की मौत नहीं होनी चाहिए। डेंगू का प्रकोप को देखते हुए अस्पताल ने बेडो की संख्या बड़ा दिया है। आये दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

डेंगू से बचने के उपाय

सोते समय मछर दानी का प्रयोग करे। दिन में मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल कपड़े पहने। बुखार आने पर डाक्टर की सलाह पर दवा का उपयोग करें। बुखार आने पर खुद दवा ना ले। डाक्टर की सलाह पर ही दवा खाएं।

बरतें ये सावधानियां

डेंगू से बचने के लिए सबसे पहले अपने आसपास की जगह साफ सफाई रखे। कूलर में पानी भर कर न रखे। घर के आसपास की जगह कोई भी गंदगी सामान न रखे। टूटे बोतल टायर लकड़ी का ढेर नारियल के खोल आदि ऐसा कोई सामान ना रखे जिसे पानी का जमाव हो। बुखार आने पर खुद दवा ना ले। डाक्टर की सलाह पर ही दवा खाएं।

Back to top button