बाहर से दिख रही थी साधारण झोपड़ी, चुपके से अंदर बुलाकर ले गई महिला, अंदर का नजारा देख उड़े होश!
बाहर से देखने पर कई बार चीजें बहुत ही साधारण सी नजर आती हैं. कुछ लोग उन्हें देखकर मुंह मोड़ लेते हैं. लेकिन उन साधारण चीजों के अंदर कई बार ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जो बड़े से बड़े महलों में नहीं देखने को मिल सकती हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में जंगल के बीचों-बीच एक साधारण झोपड़ी नजर आ रही है. उस झोपड़ी के अंदर एक महिला चुपके से बुलाकर ले जाती है. जब वो महिला अंदर जाती है तो लंबा-चौड़ा गलियारा दिखता है. वो तमाम गलियारे को पार करती हुई ऐसी जगह पहुंचती है, जिसका नजारा देखकर किसी के भी होश उड़ जाएं. आंखों पर विश्वास ही नहीं हो पाता है कि जंगल में कोई ऐसी जगह भी मौजूद हो सकती है. झोपड़ी लग्जरी लाइफ से जुड़ा हर सामान मौजूद था, लेकिन उससे बाहर कुछ ऐसा दिखा जिसे भूल पाना मुश्किल है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो लंदन की रहने वाली सैंडी ब्रेटमायर (Sandy Breitmeier) ने कैप्चर किया है. वो खुद इस वीडियो में नजर आ रही हैं. झोपड़ी की तरफ इशारा करती हुई सैंडी कहती हैं, ‘अफ्रीका की ये जगह सबसे खूबसूरत और जादुई है. आइए आपको दिखाते हैं. लेकिन सबसे पहले मुझे चुप रहना होगा, जब मैं इस झोपड़ी के अंदर घुसुंगी. यहां पर एक लंबा अंडरग्राउंड गलियारा है. यहां पर मुझे अपने जूते उतारने होंगे, जैसा कि निर्देश लिखा है. जूते खोल देने से चलने की आवाज भी नहीं आएगी. इसके बाद मैं इस कमरे में घुसती हूं. तब जाकर मुझे अहसास हुआ कि असल में मैं जंगल सफारी के बीचों-बीच पहुंच गई, जहां पर पानी का होल है.’ सैंडी ने आगे बताया कि ये जगह जानवरों की नजर से छुपी हुई है. उन्हें पता नहीं चल पाता है कि उनकी मस्ती को कोई देख रहा है. आप खिड़कियों को खोलकर उन जानवरों की तस्वीर भी ले सकते हैं.