बाहर से दिखने में साधारण घर, लेकिन अंदर ‘दूसरी दुनिया’ का रास्‍ता, देखकर रह जाएंगे सन्‍न!

दुनिया में कई इमारतें हैं, ज‍िनका रहस्‍य काफी गहरा है. ऐसा ही एक मकान ब्रिटेन में है, जो 1952 में बनाया गया था. बाहर से देखने पर यह आपको एक साधारण सा घर नजर आएगा, लेकिन अंदर जाते ही आप चौंक जाएंगे. क्‍योंक‍ि बेहद सामान्‍य नजर आने वाले इस घर में आपको ‘दूसरी दुनिया’ का रास्‍ता दिखेगा. जब इसकी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो देखने के ल‍िए लोग बेताब नजर आए. घर के माल‍िक को लगातार अनुरोध भेज रहे हैं, ताकि अंदर जा सकें.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, एसेक्स में बना ये बंगला जैसा दिखता है, वैसा है नहीं. “केल्वेडन हैच” (Kelvedon Hatch) नाम से मशहूर हो रहे इस घर को एयर मिनिस्‍ट्री ने बनवाया था. इसके अंदर 120 मीटर लंबी सुरंग है, जो एक भूमिगत आश्रय स्‍थल तक ले जाती है. एक ऐसी जगह, जहां 600 लोगों के रहने का सारा इंतजाम है. कोल्‍ड वॉर के दौरान इसे बनवाया गया था, ताकि लोगों को हमलों से बचाया जा सके. बाद में यह माइक पैर‍िश ने इसे खरीद लिया.

युद्ध की आहट से डरे लोग
माइक पैर‍िश ने बताया क‍ि 1992 तक सरकार ने इसे अपने पास रखा था. हर साल इस पर 3 म‍िल‍ियन पाउंड खर्च कर रही थी. इसे देखते हुए सरकार ने बेचने का फैसला क‍िया. तब हमने इसे खरीदा और अब इसे एक संग्रहालय के रूप में चलाते हैं. जब भी युद्ध की आहट सुनाई देती है, बहुत सारे लोग माइक से संपर्क करते हैं और इसमें एक जगह बुक कराने की बात कहते हैं, ताकि जब युद्ध की नौबत आए तो यहां शरण ले सकें. माइक ने कहा, 9/11 की घटना के बाद से उन्हें बहुत से अनुरोध मिले हैं. जब से तीसरा विश्व युद्ध होने की आशंका गहरा रही है, एक बार फ‍िर लोग उन्‍हें अनुरोध कर रहे हैं.

200 से ज्‍यादा लोगों ने मांगी शरण
माइक ने कहा, 9/11 की घटना वाले दिन मुझे 200 से ज्‍यादा लोगों ने शरण देने का आग्रह क‍िया था. तब हमने शर्त रखी थी क‍ि आप 30000 पाउंड दीजिए और 10 साल के ल‍िए बंकर में आपकी जगह सुरक्ष‍ित रहेगी. क्‍योंक‍ि जब आप यहां रहेंगे, तो बहुत सारा खाना चाह‍िए होगा. माइक के मुताबिक, यह जगह परमाणु हमले में भी आपको बचा लेगी, क्‍योंक‍ि इसे ऐसे ही तैयार करवाया गया है. बंकर अपने आप में एक संग्रहालय है… जाहिर है पर्यटक आते हैं और घूमते हैं. बंकर के चारों ओर घूमने में डेढ़ घंटे लगते हैं. हमारे पास बच्‍चों के ल‍िए विशेष कोर्स भी है.

Back to top button