जिस शख्स ने घड़ी बनाई, उसने कहां से मिलाया होगा समय? जानिए

घड़ी इस दुनिया का आविष्कार बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि घड़ी ने हमें ठीक समय जानने में मदद की. बिना घड़ी के रहना कितना मुश्किल होता होगा. पर क्या आपने कभी सोचा है कि जिस व्यक्ति ने सबसे पहले घड़ी बनाई होगी, उसने सही समय डालने के लिए उसे किससे मिलाया होगा? (How time was measured before clock) अगर आपके दिमाग में भी ये खयाल कभी आया है, तो आप सही जगह आ गए हैं, क्योंकि हम इसी सवाल पर चर्चा करने जा रहे हैं.
न्यूज18 हिन्दी की सीरीज ‘अजब-गजब ज्ञान’ के तहत आज हम बात कर रहे हैं घड़ी से जुड़े एक अजीबोगरीब तथ्य के बारे में. इस सीरीज के जरिए हम आपके लिए लेकर आते हैं रोचक फैक्ट्स जिनके बारे में शायद ही किसी को मालूम होगा. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर किसी ने सवाल किया- “जिसने घड़ी बनाई उसने समय कहां से मिलाया?” कुछ लोगों ने इसके बारे में जवाब दिया है.
कोरा पर लोगों ने क्या कहा?
विशाल सिंह नाम के यूजर ने कहा कि सूर्य के जरिए ही समय को नापा होगा. अरविंद व्यास नाम के यूजर ने काफी विस्तार से इसका जवाब दिया है जिसका सार यही निकलता है कि पहले सूरज से समय को मापा जाता था. ऐसे में घड़ी बनाने वाले ने भी ऐसा ही किया होगा. पर इसका जवाब इतना आसान नहीं है. इस सवाल का जवाब जानने के लिए घड़ियों का इतिहास जानना भी जरूरी है. हिस्ट्री ऑफ वॉच वेबसाइट के अनुसार जर्मनी के पीटर हेनलेन (Peter Henlein) को आधुनिक घड़ियों के पितामाह के रूप में देखा जाता है. उनका जन्म 1485 में हुआ था. वो ताला बनाने का काम किया करते थे. उन्होंने सबसे पहली घड़ी 1510 में बनाई थी. तब से वो चर्चा में आ गए.
ये हो सकता है सही जवाब
पर उससे पहले की घड़ियों को सूर्य से नापा जाता था. माना जाता है कि मिस्र और बेबिलोनिया में सन डायल के जरिए घड़ी का निर्माण हुआ. पानी की घड़ियां, और मरकरी से भी घड़ियां बनीं. सन डायल में डंडे की परछाई जिस ओर पड़ती थी, उसके अनुसार समय का अंदाजा लगा लिया जाता था. किसी विश्वस्नीय सोर्स में इस बात की जानकारी तो नहीं दी है कि घड़ी बनाने वाले ने किस चीज से समय मिलाया होगा, पर सारे तथ्यों को आंकलन करने के बाद इस सवाल का सबसे उपयुक्त जवाब यही लग रहा है कि सूर्य की दिशा का प्रयोग कर ही समय का प्रयोग किया गया होगा, क्योंकि समय नापने के उपरण मॉडर्न घड़ी से पहले ही मौजूद थे.