भारत का सबसे पुराना मंदिर, जिसे देखने देसी दूल्हे संग पहुंची विदेशी दुल्हनिया

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. इनमें से कुछ वीडियो मनोरंजन के उदेश्य से बनाए गए होते हैं, तो कुछ वीडियो को देखने के बाद जानकारी मिलती है. कई वीडियोज में लोग गणित से जुड़े सवाल पूछते हैं, तो किसी वीडियो में पॉपुलर जगह को दिखाने के बाद लोगों से उसके बारे में बतलाने को कहते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी होगी. इस वीडियो में एक विदेशी दुल्हनिया अपने देसी दूल्हे के साथ भारत के सबसे पुराने मंदिर को घूमने गई है. बाहर से देखने पर लगता ही नहीं है कि वो कोई प्राचीन मंदिर है. लेकिन महिला और उसका पति बतलाते हैं कि ये देश का सबसे पुराना मंदिर है, लेकिन ये लोग मंदिर का नाम नहीं बताते. इन लोगों ने अपने फॉलोवर्स से पूछा है कि इसका नाम बताएं, जो कि बिहार में है.
वायरल वीडियो में नजर आ रहे कपल का नाम कैसा ओलजक्का (Kaisa Oljakka) और अंकित कुमार (Ankit Kumar) है. अंकित कुमार जहां बिहार के रहने वाले हैं, वहीं कैसा ओलजक्का फिनलैंड की रहने वाली हैं. हाल ही में ये दोनों भारत के सबसे पुराने मंदिर में घूमने गए थे. वहां पर मंदिर को दिखाते हुए इन लोगों ने वीडियो शेयर किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसा ओलजक्का पीछे नजर आ रहे मंदिर की तरफ इशारा करती हुई कह रही हैं कि ये है इंडिया का सबसे पुराना मंदिर. तभी उनके पति अंकित कहते हैं कि क्या आप बता सकते हैं कि ये कहां पर है? फिर कैसा कहती हैं कि अंदाजा लगाइए और कमेंट्स में बताइए. इसके बाद अंकित मंदिर के बारे में थोड़ा इशारा करते हुए कहते हैं कि ये बिहार में है. इसके साथ ही वीडियो खत्म हो जाता है.
कैसा और अंकित ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट @videshi__indian पर इस वीडियो को शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. साथ ही ढेर सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए अन्वित कुमार ने लिखा है कि यह मुंडेश्वरी देवी मंदिर है, जहां देवी मां स्वयं पशु की बलि लेती हैं, वो भी बिना पशु को मारे. मनीष कुमार ने लिखा है कि यह मंदिर बिहार के कैमूर जिले में स्थित है, जो मां मुंडेश्वरी का मंदिर है. अभि मिश्रा ने कमेंट किया है कि ये भारत का ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे पुराना मंदिर है. हालांकि, कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें इस मंदिर के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है. ऐसे में वो खुद वीडियो बनाने वाली कैसा और उनके पति अंकित से इसके बारे में पूछ रहे हैं.
कितना पुराना है ये मंदिर?
मां मुंडेश्वरी मंदिर को दुनिया का सबसे पुराना कार्यात्मक हिंदू मंदिर कहा जाता है! बिहार के कैमूर जिले में स्थित इस मंदिर के बारे में माना जाता है कि इसका निर्माण चौथी शताब्दी में गुप्त काल के दौरान हुआ था. यह मंदिर पंवरा पहाड़ी के शिखर पर स्थित है, जिसकी ऊंचाई लगभग 608 फीट है. यह 1915 से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा संरक्षित स्मारक है. ASI के मुताबिक, इसकी संरचना का निर्माण 108 ई.पू. में किया गया है, जो इसे दुनिया का सबसे पुराना हिंदू मंदिर बनाता है. मंदिर में मां दुर्गा और भगवान शिव की पूजा की जाती है. मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां पर पशु की बलि देवी मां स्वयं लेती हैं. बलि के लिए जैसे ही बकरे को लाया जाता है और उस पर चावल छिड़का जाता है, वो बेहोश हो जाता है. कुछ देर तक बकरा अचेतावस्था में ही रहता है. जब पुजारी कुछ मंत्र पढ़ते हैं और माता के चरण में पड़े फूल को फिर से बकरे पर फेंकते हैं तो बकरा ऐसा जगता है मानो वो नींद से जागा हो. इस तरह बकरे की बलि पूरी हो जाती है. इस बलि में बकरा तो चढ़ाया जाता है, लेकिन उसकी जान नहीं ली जाती.