बढ़ सकता है राजीव कुमार की मुश्किलें, जानें वजह

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की मुसीबत बढ़ सकती है। उनके खिलाफ दर्ज कुल चार केस को अपने हाथों में लेकर सीआईडी ने अनुसंधान शुरू कर दिया है। चारों ही मामले बरियातू और ठाकुरगांव में आदिवासी जमीन के कब्जे से जुड़े हैं।

सीआईडी ने जिन कांडों को अनुसंधान के लिए टेकओवर किया है, उसमें ठाकुरगांव थाने में दर्ज कांड संख्या 36/22, 37/22 व 38/22 है, वहीं बरियातू स्थित जमीन के कब्जे को लेकर एसटी एससी थाना केस संख्या 56/22 में भी सीआईडी ने जांच टेकओवर किया है। राज्य पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद सीआईडी ने केस टेकओवर कर जांच टीम गठित की है। 

जांच टीम में दो केस सीआईडी रांची प्रक्षेत्रीय डीएसपी संजय कुमार को दिया गया है, जबकि दो केस का अनुसंधान डीएसपी जेपीएन चौधरी करेंगे। दोनों के अंतर्गत सहायक अनुसंधान पदाधिकारी भी होंगे, जो अनुसंधान में मदद करेंगे। ठाकुरगांव में सात एकड़ से अधिक जमीन की खरीद ठाकुरगांव में अलग-अलग खातों के सात एकड़ से अधिक जमीन की खरीद अधिवक्ता राजीव कुमार ने की थी। 

Back to top button