घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 4.4 प्रतिशत बढ़कर 1.37 करोड़ हुई

मई में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 4.4 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.37 करोड़ हो गई है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा जनवरी-मई 2024 के दौरान घरेलू विमानन कंपनियों द्वारा ले जाए गए यात्रियों की संख्या 661.42 लाख थी, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह संख्या 636.07 लाख थी।

अकासा एयरलाइन सबसे ऊपर

आंकड़ों पर गौर करें तो समय पर प्रदर्शन के मामले में अकासा एयर 85.9 प्रतिशत के साथ सूची में सबसे ऊपर है, इसके बाद विस्तारा (81.9 प्रतिशत), एआइएक्स कनेक्ट (74.9 प्रतिशत), इंडिगो (72.8 प्रतिशत), एयर इंडिया (68.4 प्रतिशत) और स्पाइसजेट (60.7 प्रतिशत) हैं। पिछले महीने इडिगो की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 61.6 प्रतिशत रही जबकि एयर इंडिया की हिस्सेदारी अप्रैल में 14.2 प्रतिशत से घटकर मई में 13.7 प्रतिशत रह गई।

विस्तार की हिस्सेदारी 9.2 प्रतिशत

डीजीसीए ने कहा कि विस्तारा की बाजार हिस्सेदारी 9.2 प्रतिशत रही, लेकिन एआइएक्स कनेक्ट की हिस्सेदारी 5.4 प्रतिशत से घटकर 5.1 प्रतिशत रह गई। एयर इंडिया, विस्तारा और एआइएक्स कनेक्ट टाटा समूह का हिस्सा हैं।

इस बीच अकासा एयर की बाजार हिस्सेदारी अप्रैल में 4.4 प्रतिशत से बढ़कर मई में 4.8 प्रतिशत हो गई। इसी समय स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने के 4.7 प्रतिशत से घटकर चार प्रतिशत रह गई।

Back to top button