पंजाब पुलिस में आज नए वाहनों को शामिल करेंगे सी.एम. मान
पंजाब डेस्कः पंजाब पुलिस के मानव तस्करी विरोधी यूनिट को मजबूत करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे है। आज इस यूनिट के काफिले में 410 हाईटेक गाड़ियों को सी.एम. भगवंत मान द्वारा हरी झंडी दिखाकर शामिल किया जाएगा। इस संबंध में दोपहर 12 बजे फिल्लौर अकाडमी में समागम आयोजित किया गया है। बताया जा रहा है कि महिला सुरक्षा के लिए अलग गाड़ियां तैनात की जाएगी।
बता दें कि सड़क हादसों में मौतों को रोकने के लिए पंजाब सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन किया गया है। उक्त गाड़ियां हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ मुसीबत में जरूरतमंदों की मदद भी करेगी। पंजाब देश का पहला राज्य है, जहां रोड एक्सिडेंट को रोकने के लिए फोर्स का गठन किया गया है। आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में 17-18 लोगों की जान चली जाती है।