यूक्रेन में तबाही मचा रहे हैं रूस के नए जनरल, पार की सारी हदे

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में पुतिन जनरल सर्गेई सुरोविकिन कमान सौंपी है. उन्हें काफी सख्त सैन्य नेता माना जाता है. क्रीमिया पुल पर हमले के कुछ घंटे बाद उनकी नियुक्ति की घोषणा की गई थी. नए कमांडर के काम के पहले दिन यूक्रेन को रूसी मिसाइलों के हमलों से दहलते पूरी दुनिया ने देखा. यह पिछले कुछ महीनों में हमलों की सबसे व्यापक श्रृंखला थी.  

56 वर्षीय सर्गेई सुरोविकिन का जन्म साइबेरिया में हुआ था. वह जनरल आर्मगेडन (यानी तबाही वाले जनरल) के नाम से भी मशहूर हैं. अफ़ग़ानिस्तान, चेचेन्या, ताजिकिस्तान और सीरिया जैसे भीषण युद्धों में उनकी क्रूरता और बर्बरता के किस्से मशहूर रहे हैं.

ऐसा रहा है कि सुरोविकिन का करियर

-कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  चेचेन्या के युद्ध में सुरोविकिन नेसार्वजनिक रूप से कहा था कि “एक मृत सैनिक के बदले तीन चरमपंथियों” को मारा जाएगा.

-बताया जाता है कि 2017 में सीरिया में मौजूद सैन्य टुकड़ियों का नेतृत्व सुरोविकिन के हाथ में था. उन्होंने ज़्यादातर क्षेत्र पर क़ब्ज़ा कर लिया 

Back to top button