जम्मू-कश्मीर के बने नए मुख्यमंत्री, उमर अब्दुल्ला 16 अक्तूबर को लेंगे सीएम पद की शपथ!

जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का गठन होने जा रहा है, और उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है । यह जानकारी हाल ही में सामने आई है, और इसके अनुसार, उमर अब्दुल्ला 16 अक्तूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।उमर अब्दुल्ला ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1998 में लोकसभा के सदस्य के रूप में की थी । इसके बाद, उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, जिनमें केंद्रीय मंत्री और विपक्ष के नेता के पद शामिल हैं ।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला की यह दूसरी पारी होगी। इससे पहले, उन्होंने 2009 से 2014 तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था । उमर अब्दुल्ला की शपथ समारोह में कई महत्वपूर्ण नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। यह समारोह जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

Back to top button