विद्युत जामवाल की नई शुरुआत, इंस्टाग्राम पर दी इस बात की जानकारी…

इन दिनों एक्टर्स सिर्फ अपनी एक्टिंग तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वो अपनी रीच बढ़ा रहे हैं और प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रख रहे हैं. हाल ही में तापसी ने अपने प्रोडक्शन हाउस का अनाउंसमेंट किया और अब इस फेहरिस्त में एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) का नाम भी शामिल हो गया है.

विद्युत की नई शुरुआत

विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने हाल ही मे इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है. इस प्रोडक्शन हाउस का नाम उन्होंने रखा है- ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ (Action Hero Films). यही नहीं अपने प्रोडक्शन हाउस के तले उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जिसका टाइटल है- ‘IB 71’.

https://www.instagram.com/p/CRf6-1xDK_r/?utm_source=ig_embed&ig_rid=71d732cb-7cb2-4a82-89d0-bca4f3affca8

तापसी ने भी शुरू किया प्रोडक्शन हाउस

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी पिछले हफ्ते अपने प्रोडक्शन हाउस ‘आउटसाइडरर्स फिल्म्स’ (Outsiders Films) की शुरुआत करने की घोषणा की थी.  इस अनाउंसमेंट पर तापसी को सभी बधाई दे ही रहे थे कि एक्ट्रेस ने एक और अनाउंसमेंट कर दी थी. उन्होंने प्रोडक्शन हाउस से पहली फिल्म का ऐलान किया और फिल्म का नाम है ‘ब्लर’ (Blurr).

विद्युत की फि्ल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2011 में फिल्म ‘फोर्स’ से डेब्यू करने वाले विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने ‘कमांडो’ सीरीज में काम किया है. इसके अलावा विद्युत ‘बादशाहो’, ‘बुलेट राजा’, ‘जंगली’, ‘खुदा हाफिज’ जैसी फिल्मों में दिखाई दिए. इसके अलावा वो जल्द ही ‘सनक’ में नजर आएंगे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button