आतंकियों के निशाने पर जम्मू, गृहमंत्रालय ने शहर की सुरक्षा के लिए किया नया प्रबंध…
आतंकी नैटवर्क का भंडाफोड़ करने हेतु जहां 2 दिन पहले जम्मू संभाग के 56 क्षेत्रों में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दबिश देकर कई OGW को गिरफ्तार करने के साथ-साथ गोला बारूद व हथियार और दस्तावेज बरामद किए थे। आप को बता दें कि आतंकी कश्मीर के साथ-साथ जम्मू को भी निशाना बनाना चाहते हैं। जिसके चलते शहर की सुरक्षा को देखते हुए गृहमंत्रालय ने कुछ खास इंतजाम किए हैं। बता दें कि आतंकियों की कमर तोड़ने व किसी भी तरह के आतंकी हमले का जवाब फौरी तौर पर देने के लिए गृह मंत्रालय (MHA) ने जम्मू शहर में NSG का स्थायी केंद्र बनाने का फैसला लिया है। जम्मू संभाग में पिछले कुछ माह के दौरान हुए आतंकी हमलों के बाद यह फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले आतंकी हमलों/घटनाओं के बाद जरूरत पड़ने पर NSG को जांच करने के लिए बुलाया जाता है। एन.एस.जी. कमॉडों को या तो दिल्ली से या फिर चंडीगढ़ से एयरलिफ्ट कर घटनास्थल तक पहुंचाया जाता था। इसके चलते समय लगता था परन्तु अब NSG कमॉडो जम्मू में मौजूद रहेंगे।
बतां दें कि इस वर्ष सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए कठुआ, उधमपुर, किश्तवाड़, डोडा, रियासी, राजौरी, पुंछ व अखनूर के खौड़ क्षेत्र में आतंकी हमले हो चुके हैं।