महिला के नाम था घर, मंगेतर करने लगा प्रॉपर्टी में नाम जोड़ने की मांग, की ऐसी हरकत
हर व्यक्ति चाहता है कि जब उसकी शादी हो तो वो एक संतुलित जिंदगी बिताए, उसका घर हो, कार हो, और सुख-सुविधाओं से जुड़ी हर चीज हो. घर खरीदना काफी मुश्किल होता है. इस वजह से जब कपल घर लेते हैं तो आपस में पैसे मिलाकर खरीदते हैं और तब वो ये भी उम्मीद करते हैं कि घर के कागजों पर उन दोनों का नाम हो. हालांकि, जब एक ही पार्टनर घर खरीदता है, तो वो अपने ही नाम पर लेता है. ये फैसला आपसी सहमति से होता है, मगर कई बार इन चीजों को लेकर आपस में झगड़े भी होने लगते हैं. ऐसा ही झगड़ा एक कपल (Couple fight over house ownership) के बीच हुआ. घर महिला के नाम था और उसका मंगेतर चाहता था कि शादी से पहले वो उसका नाम भी घर में जोड़े. पर फिर उसने एक ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद महिला का मन खट्टा हो गया और रिश्ता टूटने की नौबत आ गई.
मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप r/AITAH पर हाल ही में एक महिला ने पोस्ट लिखकर लोगों से सलाह मांगी और जानने की कोशिश की कि उसने जो कदम उठाया वो सही है या नहीं. पर महिला का पोस्ट अब डिलीट हो चुका है. हालांकि, मिरर वेबसाइट ने विस्तार से उसके पोस्ट के बारे में जानकारी दी है. हुआ यूं कि करीब 7 महीने पहले एक महिला की मां की मौत हो गई. वो उसकी अकेली पैरेंट बची थी. मां के मरने के बाद, 3 महीनों पहले महिला अपने आप उस घर की आधिकारिक मालकिन बन गई.
घर में नाम जोड़ने की जिद करने लगा लड़का
इस दौरान महिला के पार्टनर ने उसे प्रपोज किया और दोनों की सगाई हो गई. उसने महिला से कहा कि अब चूंकि घर उसके नाम पर है तो उसे लगता है कि वो दोनों शादी के लिए तैयार हैं. उसने ऐसा सिर्फ इसलिए कहा क्योंकि वो रिश्ते के सुरक्षित महसूस करने लगा था. कुछ ही दिनों पहले उसने महिला से कहा कि अब वो घर में उसके नाम को भी जोड़ दे. पर महिला को ये ठीक नहीं लगा. उसने बोला कि वो शादी के बाद ऐसा करने के बारे में सोचेगी. पर मंगेतर इस बात पर अड़ा हुआ था कि शादी से पहले ही वो उसके नाम को जोड़े. महिला इस बात के लिए तैयार तो हो गई थी कि वो दोनों काफी वक्त से साथ हैं और अब सगाई कर चुके हैं तो नाम जोड़ा जा सकता है, मगर वो शादी के बाद ही ऐसा करना चाहती थी.
दोनों में होने लगी लड़ाई
दोनों के बीच आए दिन इस बात पर बहस होती थी. पर बहस तब ज्यादा बढ़ गई जब एक दिन बिना बताए, शख्स अपने साथ एक वकील लेता आया जो रियल एस्टेट से जुड़े मामलों को देखता था. ये देखकर महिला को लगा जैसे शख्स उसके घर को हथियाने की कोशिश में है. उसने फौरन वकील को घर से भगा दिया. इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई और महिला को बाद में अफसोस लगने लगा कि उसने सही किया या नहीं. हालांकि, शख्स को किसी बात का अफसोस नहीं था. इस वजह से जब महिला ने सोशल मीडिया पर लोगों की राय मांगी, तो सभी ने उसे फौरन उस शख्स को छोड़ने के लिए कहा. उनका कहना है कि वो आदमी सिर्फ पैसों और घर का लालची है.