म्यूजिक लवर्स को पसंद आएगा ये फोन, कीमत 8 हजार से कम
Nubia Music 2 को मलेशिया में लॉन्च किया गया है। इस फोन को 2024 Nubia Music के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है। इस फोन में 2.1-चैनल ऑडियो सिस्टम दिया गया है। ये हैंडसेट DTSX अल्ट्रा और हेड-ट्रैक्ड स्पेशियल ऑडियो को सपोर्ट करता है। फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।
Nubia Music 2 को मलेशिया में 2024 Nubia Music के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया। ये फोन 2.1-चैनल ऑडियो सिस्टम से लैस है जिसमें तीन फुल-रेंज स्पीकर्स हैं। ये 95dB तक वॉल्यूम ऑफर करेगा, जिसके बारे में दावा किया गया है कि ये सेगमेंट के दूसरे कंपीटिंग डिवाइसेज से 600 प्रतिशत ज्यादा लाउड है। हैंडसेट DTS:X अल्ट्रा और हेड-ट्रैक्ड स्पेशियल ऑडियो के सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Nubia Music 2 की कीमत
मलेशिया में Nubia Music 2 की कीमत 4GB + 128GB ऑप्शन के लिए MYR 389 (लगभग 7,400 रुपये) रखी गई है। ये देश में Shopee और Lazada ई-स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट को मेलोडी वेव और पॉप आर्ट फिनिश में उतारा गया है।
Nubia Music 2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Nubia Music 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.7-इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। ये Unisoc T7200 चिपसेट प्रोसेसर पर चलता है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये Unisoc T606 SoC का रीब्रांड है। इसमें 4GB रैम है, जिसे वर्चुअली 8GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। ऑफिशियल लिस्टिंग का दावा है कि फोन एंड्रॉइड U पर चलता है, जो एंड्रॉयड 14 के लिए रिपोर्टेड इंटरनल कोडनेम है।
Nubia Music 2 में 2.1-चैनल ऑडियो सिस्टम पैक करने में कामयाब रही है, जिसमें DTS:X अल्ट्रा टेक्नोलॉजी वाले तीन फुल-रेंज स्पीकर्स शामिल हैं, जो 95dB तक वॉल्यूम और स्पेशियल ऑडियो सपोर्ट ऑफर करते हैं। रियर पैनल में ऊपर दाईं ओर एक स्पीकर स्लॉट है, जिसके साथ LED स्ट्रिप्स हैं जो म्यूजिक के साथ रिदमिक रूप से पल्सेट करते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Nubia Music 2 के रियर में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक अनस्पेसिफाइड AI-बैक्ड सेकेंडरी कैमरा और एक LED फ्लैश यूनिट भी है। साथ-साथ फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी है। हैंडसेट AI फोटो एडिटिंग टूल्स और एक कोलैप्सिबल डायनामिक आइलैंड-जैसे लाइव आइलैंड 2.0 फीचर को सपोर्ट करता है जो अलर्ट और नोटिफिकेशन्स दिखाता है।
Nubia Music 2 में 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.2, NFC और एक USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए, इसमें फेस अनलॉक फीचर के साथ-साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।