युवती से नजदीकियां होने पर हुई थी छात्र की हत्या, दो साल पहले गड्ढे में उतराता मिला था शव
खरेला कस्बे में दो साल पहले हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवती से नजदीकियां होने पर छात्र की हत्या की गई थी।
महोबा जिले में ढाई साल पहले छात्र की हत्या कर शव गड्ढे में फेंके जाने की घटना का एसओजी व थाना खरेला पुलिस ने खुलासा किया है। एक युवती से नजदीकियां होने पर चार युवकों ने छात्र की हत्या की थी। इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया था।
पुलिस ने इस घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना खरेला के परथनियां गांव निवासी प्रभुदयाल अहिरवार का बेटा उमेश जनपद हमीरपुर के एक महाविद्यालय में बीएलएड कर रहा था। उसकी एक युवती से नजदीकियां थीं। यह बात अन्य युवकों को नागवार गुजरी। 21 मई 2022 को उमेश लापता हो गया।
हत्या कर शव फेंके जाने की जताई थी आशंका
पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। दो दिन बाद 23 मई को उमेश का शव बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे पानी भरे गड्ढे में बरामद हुआ था। शरीर में चोट के निशान होने पर पिता ने इकलौते बेटे की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई थी। इस मामले में चार आरोपियों के नाम सामने आए।
टीम ने चार आरोपियों को पकड़ा
तब थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। एसओजी प्रभारी शिवप्रताप सिंह व थाना खरेला के एसआई अवनीश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार को परथनिया गांव से हत्या में शामिल अजनेश राजपूत निवासी रजपुरवा छतरपुर, गजेंद्र राजपूत निवासी पहाड़ी भिटारी हमीरपुर को पकड़ा।
बरामद बाइक को सीज किया गया
इनके अलावा रजनीश राजपूत निवासी किड़ारी और प्रिंस राजपूत निवासी बल्लायं को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद बाइक को सीज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।
गड्ढे में उतराता मिला था छात्र का शव
बता दें कि ढाई साल पहले कस्बा खरेला क्षेत्र से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे खुदे गड्ढे में एक छात्र का शव उतराता मिला था। मृतक के कपड़ों और चप्पल गड्ढे के किनारे रखी मिली थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। परथनिया गांव निवासी प्रभुदयाल वर्मा का पुत्र उमेश (21) जनपद हमीरपुर के गहरौली के आरपी दीक्षित कॉलेज में डीएलएड प्रथम वर्ष का छात्र था।
चरवाहों ने दी थी शव मिलने की सूचना
22 मई 2023 रविवार की सुबह करीब 10 बजे उमेश घर से लापता हो गया था। कोई पता न चलने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। दोपहर करीब तीन बजे चरवाहों ने एक युवक का शव एक्सप्रेसवे किनारे खेत में खुदे गड्ढे में उतराता मिलने की सूचना पुलिस को दी थी।
कपड़े व चप्पल गड्ढे के किनारे मिले
सीओ चरखारी तेज बहादुर सिंह व थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। जांच के दौरान छात्र के कपड़े व चप्पल गड्ढे के किनारे मिले थे। एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए खोदी गई मिट्टी से 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया था, जिसमें पानी भरा था। इसी गड्ढे से छात्र के शव को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने कहा था- मामला आत्महत्या का
मृतक के चाचा रघुवर दयाल ने भतीजे की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया था। मृतक तीन बहनों अंजू, मंजू व काजल के बीच अकेला भाई था। घटना से मां प्रभारानी सदमे में रहीं। थानाध्यक्ष का कहना था कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।