दो बच्चों की मां पढ़ाई करने निकली थी घर से बाहर, जब इस हाल में मिली तो हुआ बड़ा खुलासा !

दोस्तों आज के जमाने में किसी पर भी विश्वास नहीं किया जा सकता है जिसका एक ऐसा उदाहरण हम आपको बताने वाले जिसको पढ़कर आप भी हमारी बात पर यकीन करने लगेंगे. जैसे-जैसे जमाना आगे बढ़ रहा है लोगों ने बीच जागरूकता और पश्चिम संस्कृति भी बढ़ रही है. इस बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने एक बार फिर सभी रिश्तों को तार-तार किया है और शर्म से सभी का सर झुका दिया है.
दरअसल, मामला रुद्री थाना इलाके का है जहां पुलिस को सुबह के वक्त सूचना मिली कि एक लड़के और लड़की का शव जंगल के बीच में लटका हुआ है. इसके बाद जब मौके पर पुलिस गयी तो हैरान रह गयी क्योंकि वहां दोनों एक ही फांसी के फंदे से झूल रहे थे और जब पुलिस ने लड़की के पर्स की तलाशी ली तो उन्होंने…
लड़की के पर्स में उसका आधार कार्ड व एक कंप्यूटर सेण्टर की रसीद मिली थी, जब पुलिस ने रसीद को खोला तो उसमें लड़की के घर का नंबर था जिसपर पुलिस ने कॉल करते हुए पूरे मामले की जांच की. आपको बता दें पहले तो पुलिस को लगा कि दोनों प्रेमी हैं और घर पर मजूरी ने मिलने की वजह से फांसी के फंदे से झूल गये लेकिन बादमें मामला कुछ और ही सामने आया.
पुलिस के मुताबिक़ महेश नाम के एक आदमी ने महिला की पहचान उसकी पत्नी के रूप में की थी. उसने बताया कि उसकी पत्नी को उसने शादी के बाद पढाया और अब एक कंप्यूटर सेण्टर भेजने लगा था लेकिन वहां उसकी मुलाकात एक ट्रक चालक से हुई जो उसके घर के पास रहता था. ज्योति और झुमुक के बीच प्रेम हो गया लेकिन उन्हें पता था दोनों की शादी नहीं हो सकती है.
इसमें सबसे हैरानी की बात यह थी कि ज्योति के दो बच्चे हैं जिसमें से एक स्कूल में है और दूसरा छोटा है. उधर झुमुक भी एक बच्चे का पिता था, दोनों के इस कदम के दो घरों में मातम छा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमाटम के लिए भेज दिया है.