हलक में अटक जाए सांस, जब देखेंगे दुनिया की सबसे डरावनी सड़क

दुनिया में कई ऐसी सड़कें हैं, जहां पर चलना खतरनाक माना जाता है. इनके आसपास या तो कोई खतरा रहता है या फिर ये सुनसान होती हैं, इस वजह से खतरनाक होती है. पर बोलीविया में एक सड़क है, जिसके किनारे पर 200 फीट गहरी खाई है. हैरानी इस बात की है कि सड़क (Most dangerous road) के ठीक बगल में, जहां से खाई शुरू हो रही है, वहां पर लोगों के घर बने हैं. ये घर खाई से चंद सेंटीमीटर दूरी पर ही बने हैं. जरा सी लापरवाही या आंधी-तूफान की वजह से ये घर बड़ी आसानी से खाई में गिर सकते हैं. इन्हें देखकर निश्चित रूप से हलक में सांस अटक सकती है.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार बोलीविया के शहर एल एल्टो में एक सड़क है जिसके किनारे पर दर्जनों घर बने हैं. इन घरों के ठीक पीछे 200 फीट गहरी खाई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि खाई टूट-टूटकर चौड़ी होती जा रही है, और वो वक्त दूर नहीं है जब ये घर और रोड खाई में समा जाएंगे. इन घरों में आयमारा सुदाय के लोग रहते हैं जिन्हें यातिरीज भी कहते हैं. ये लोग झाड़-फूंक कर के इलाज करते हैं और प्रकृति और इंसान के रिश्ते में प्रबल विश्वास रखते हैं. ये लोग आत्माओं से बातें करने का दावा करते हैं.

रोड के बगल में है खाई
इस इलाके में ज्यादा बारिश की वजह से घरों के खाई में गिरने का खतरा है, पर ये लोग यहां से जाने को तैयार नहीं हैं. उनका मानना है कि धरती उनकी रक्षा करेगी और इस वजह से अपनी जान को खतरे में डाले हुए हैं. मेयर के ऑफिस से कहा गया है कि अगर ये लोग अपने आप नहीं निकलेंगे, तो इन्हें जबरदस्ती हटाया जाएगा. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि ये घर उनका कार्यक्षेत्र भी है. वो यहीं रहकर मिट्टी और रेन वॉटर को संचय करने का काम करेंगे.

कभी भी धंस सकते हैं शहर
सरकार ने इस इलाके के ऊपर केबल कारें लगवा दी हैं, जिससे लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा सकें. मगर यहां के यातिरीज कहीं नहीं जाना चाहते हैं. यहां का मौसम ज्यादा खराब होता जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को असुविधा हो रही है. यहां रहने वाले लोगों का मानना है कि अगर प्रकृति और धरती की देखभाल की जाए तो उन्हें वो कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी.

Back to top button