दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, जो रहता है कचरे में!

दुनिया में बहुत सी ऐसी चीज़ें होती हैं, जिन्हें हम जानते तो हैं लेकिन उनकी कीमत नहीं पहचानते. वहीं कुछ ऐसे जीव भी इसी धरती पर हैं, जो अगर आपके हाथ लग जाएं, तो समझिए किस्मत ही खुल गई. आज हम आपको एक ऐसे ही कीड़े के बारे में बताएंगे, जो दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा है. इसकी कीमत इतनी है कि आप एक कीड़े को बेचकर ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें खरीद लेंगे.

इस कीड़े को कुछ साल पहले एक जापानी ब्रीडर ने 89,000 डॉलर (लगभग 74.25 लाख रुपये) में बेचा था. बताया जाता है कि यह पृथ्वी पर मौजूद सबसे छोटे, अजीब और दुर्लभ प्रजाति के कीड़ों (Weird Expensive Insects) में से एक है. इस कीड़े का नाम स्टैग बीटल है और ये लुकानिडे फैमिली से आता है. पूरी दुनिया में इन कीड़ों की कुल 1200 प्रजातियां पाई जाती हैं.

कूड़े-कचरे में रहता है महंगा कीड़ा
स्टैग बीटल नाम का ये कीड़ा महंगा तो बहुत होता है लेकिन ये मिलता कूड़े-कचरे में है. इसके लार्वा सड़ती हुई लकड़ी को खाते हैं. ये कीड़े कूड़े-कचरे में पाए जाते हैं क्योंकि इन्हें सूखी और सड़ी लकड़ी में रहना पसंद है. इनकी उम्र करीब 7 साल होती है और ये फलों के रस, पेड़ के रस और पानी पर ज़िंदा रहता है. ये ठोस लकड़ी को नहीं खा सकते हैं. इनकी पहचान करने के लिए आपको देख सकते हैं कि इनके सिर पर काले सींग होते हैं, जो 5 इंच के बीच होते हैं. ये सिर्फ गर्म जगहों पर मिलता है.

तेज़ ठंड नहीं होती है बर्दाश्त
लाखों में बिकने वाला ये कीड़ा इतना नाजुक होता है कि तेज ठंड बर्दाश्त नहीं कर सकता. सर्दी के मौसम में अगर अगर कीड़ा अपनी रक्षा नहीं कर पाता तो इसकी मौत हो जाती है. जब 2 स्टैग बीटल लड़ते हैं तो किसी सूमो पहलवान की तरह एक-दूसरे को पीछे धकेलते हैं. चूंकि इस कीड़े का इस्तेमाल असाध्य रोगों की दवा बनाने में होता है, इसीलिए इसकी कीमत इतनी ज्यादा है. हालांकि इस प्रजाति पर लुप्त होने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है.

Back to top button