यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आज कई जिलों में होगी बूंदाबांदी

उत्तर प्रदेश में कभी बारिश और कभी धूप निकलने से मौसम में बदलाव आ गया है। बीते दो दिनों में कई जिलों में बारिश हुई और ठंडी हवाएं चलने का दौर जारी रहा। इससे मौसम ने करवट बदली और सुबह और शाम के समय में लोगों को ठंड का एहसास होने लगा। वहीं, दोपहर के समय तेज धूप भी निकल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है और कई जिलों में तेज धूप रहेगी। इसके बाद होली पर फिर से मौसम बदलेगा और तेज धूप निकलेगी और तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, यूपी के पूर्वी हिस्से में कल मौसम ने करवट ली है। बिहार की तरफ से आए बादलों की वजह से पूर्वांचल के आधा दर्जन जिलों में हवा के साथ बारिश हुई है। ठंडी हवाओं की वजह से लोग ठिठुरने को मजबूर हो गए। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज भी प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। कल रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी होगी और 25 मार्च को काफी तेज धूप रहेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, होली पर बारिश का कोई आसार नहीं है। 25 मार्च को अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी होगी और तेज धूप निकलेगी। इससे लोगों को गर्मी का एहसास होने लगेगा। इस बदलते मौसम के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे है। सुबह और शाम के समय ठंड और दोपहर के समय तेज धूप निकलने से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज बढ़ रहे है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी है और डॉक्टरों की सलाह से दवाई लेनी चाहिए।