ATM से निकलेगा PF का पैसा, ऐप की भी मिलेगी सुविधा

नए साल 2025 में निजी क्षेत्र के कर्मियों के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा कवच कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के खातों को बैंक खातों की तरह संचालन करने को हकीकत में बदला जाएगा। कर्मचारी भविष्य निधि खातों को बैंकिंग ट्रांजैक्शन जैसा सुविधाजनक बनाने के तीसरे चरण के सुधार ईपीएफओ 3.0 लागू किए जाएंगे। मोबाइल बैंकिग की तरह ईपीएफओ खाता धारकों को मोबाइल ऐप से अपने खाते का संचालन करने का विकल्प भी मिलेगा।

इस साल बदल जाएगी ईपीएफओ की सूरत

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के माध्यम से इसके आधुनिकीकरण और सुधारों में जुटे श्रम मंत्रालय को उम्मीद है कि इस साल के मध्य में ईपीएफओ खातों की सीरत ही नहीं सूरत भी पूरी तरह बदल जाएगी। कर्मचारी भविष्य निधि खातों से जुड़ी तमाम समस्याओं, शिकायतों और चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए फिलहाल ईपीएफओ 2.0 सुधारों को लागू किया जा रहा है। दूसरे चरण के इस सुधार का सबसे बड़ा लक्ष्य ईपीएफओ खातों से जुड़ी त्रुटियों का समाधान कर इसके सदस्यों को अपने खाते से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण जानकारियों को एक क्लिक में मुहैया कराना है।

श्रम मंत्रालय के उच्चपदस्थ सूत्रों ने बताया कि ईपीएफओ 3.0 को लागू करने से पूर्व दूसरे चरण के सुधारों को तेजी से कार्यान्वित किया जा रहा है और इसी जनवरी-फरवरी में इसे पूरा करने का लक्ष्य है। मंत्रालय ने इसके लिए एक विशेषज्ञ आइटी सलाहकार की नियुक्ति भी की है। ईपीएफओ 2.0 सुधारों का सबसे बड़ा लक्ष्य कर्मचारी भविष्य निधि खातों का कोर बैंकिंग खातों की तर्ज पर पूरी तरह केंद्रीयकृत करने का है।

आसानी से कर सकेंगे अकाउंट एक्सेस

अभी ईपीएफओ खाते के आंकड़े और ब्यौरे कई बार क्षेत्रीय कार्यालयों के स्तर पर ही रह जाने की शिकायतें आती हैं तो तबादले या नौकरी बदलने से जुड़े मामलों में कई बार खातों के समायोजन की शिकायतें सामने आती हैं। खातों का केंद्रीयकरण हो जाने के बाद सदस्यों को न केवल अपने अकाउंट सहजता से एक्सेस करने की सुविधा होगी बल्कि हर महीने के ईपीएफ अंशदान के आने से लेकर पेंशन फंड आदि के योगदान का ब्यौरा भी देखने को मिलेगा।

ईपीएफ खातों को बैंकिग की तरह सुविधाजनक बनाने के लिए श्रम मंत्रालय ने सुधारों के तीसरे चरण यानी ईपीएफओ 3.0 को इस साल जून-जुलाई तक कार्यान्वित करने का लक्ष्य तय किया है। इसमें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों के खातों को कोर बैंकिंग की तर्ज पर अपडेट कर दिया जाएगा और संचालन के लिए भी वैसी ही सुविधा दी जाएगी।

ईपीएफ खातों के लिए आएगा खास ऐप

मोबाइल बैंकिंग की तरह ईपीएफ खातों के लिए एक विशेष ऐप भी तैयार हो रहा है जिसके जरिए सदस्य अपने खाते में आने वाले मासिक योगदान, पेंशन फंड से लेकर पूर्व की नौकरियों के अंशदान आदि सबका ब्यौरा उन्हें अपनी मोबाइल पर भी उपलब्ध होगा। तीसरे चरण के इन सुधारों के तहत ही बैंक एटीएम की तरह सदस्यों को ईपीएफओ एटीएम कार्ड की सुविधा मिलेगी।हालांकि इस एटीएम कार्ड के जरिए ईपीएफओ से निकासी वर्तमान नियमों और अधिकतम सीमा के दायरे में ही होगी। श्रम मंत्रालय के वरिष्ठ सूत्रों ने इस बारे में कहा कि वास्तव में ईपीएफओ 3.0 सुधार देश में सामाजिक सुरक्षा के इस सबसे बड़े संगठन के सदस्यों की अपनी ही जमा धनराशि के लिए इधर-उधर चक्कर लगाने के वर्तमान दौर को खत्म कर देगी।

Back to top button