हार का गम और जीत का मिशन लिए वतन रवाना हुई Team India
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 6 विकेट से मात दी। इस मैच में जीत के साथ ही कंगारू टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। सिडनी टेस्ट तीन दिन में खत्म होने के चलते टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को घर वापसी के लिए इंतजार करना पड़ा।
बता दें कि भारत के दो महीने लंबे दौरे का अंत 7 जनवरी को होना था, लेकिन मैच पहले खत्म होने के चलते टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में ही रुकना पड़ा। हाल ही में न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा रहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी सिडनी टीम बस में बैठकर एयरपोर्ट जा रहे हैं।
Team India होटल से सिडनी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी समाप्त हो चुकी है। सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला गया, जिसमें भी टीम इंडिया के हाथ सिर्फ निराशा लगी। टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 10 साल बाद हार मिली।
इसके साथ ही टीम इंडिया का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का सपना चकनाचूर हो गया और कंगारू टीम ने WTC Final में अपनी जगह बनाई। अब साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC Final 2025 खेला जाएगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम आज यानी 8 जनवरी 2025 को सिडनी से अपने घर के लिए रवाना हुई है, जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने शेयर किया है। वीडियो में सभी खिलाड़ियों को नहीं देखा गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले टेस्ट खत्म होने के चलते सभी खिलाड़ियों के एक साथ टिकट के इंतजाम नहीं हो पाए।