जगरांव में बदमाशों ने एक्टिवा सवार को लूटा: तलवार से हमला किया

लुधियाना के जगरांव में रविवार की देर रात बर्गर की रेहड़ी लगाने वाला व्यक्ति अपना काम खत्म करने के बाद एक्टिवा पर घर जा रहा था। रास्ते में उसपर बाइक सवार लुटेरों ने हमला कर लूट लिया। हालांकि लुटेरों के हमले में व्यक्ति ने मुश्किल से जान तो बचा ली लेकिन लुटेरों ने अपना गुस्सा एक्टिवा पर निकालते हुए तलवारें मार-मारकर उसकी एक्टिवा को तोड़ दी।

इस दौरान लुटेरे आठ हजार के करीब नकदी, मोबाइल व अन्य समान लूटकर फरार हो गए। इस संबंधी पीड़ित ने पहले बस स्टैंड चौकी की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने मामला थाना सदर से जुड़ा होने के कारण पीड़ित को थाना सदर में शिकायत करने को कहा।

पीड़ित छिंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अड्डा रायकोट चौक के नजदीक बर्गर की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पेट भरता है। रविवार की देर रात को वह अपना काम खत्म कर घर वापस जा रहा था। जब वह मलक चौक से कुछ आगे पहुंचा तो उसे हाथों में तलवारें लिए दो बाइकों पर सवार चार लुटेरों ने घेरकर उस पर हमला कर दिया।

लुटेरों ने उसे साफ ही कह दिया जान चाहिए या फिर पैसा चाहिए, जिसके चलते उसने डरते हुए अपनी एक्टिवा को रोक दिया। इस दौरान लुटेरों ने उसकी जेब से नकदी निकालने के साथ-साथ मोबाइल व एक्टिवा के कागज पत्र भी लूट लिए और फरार हो गए।

पीड़ित ने बताया कि वह तो पंजाब में रोजी-रोटी के लिए आया था लेकिन यहां जान को हथेली पर रखकर चलना पड़ता है। पीड़ित ने बताया कि अगर वह अपनी एक्टिवा न रोकता तो लुटेरे उसे मारकर लूटकर ले जाते। वहीं इस संबंधी थाना सदर के एसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच कर ली पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। वहीं, पीड़ित द्वारा पुलिस को दिया लुटेरों की बाइक का नंबर भी जांचा जा रहा है, जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

Back to top button