नाबालिग को 7 लड़कों ने बनाया था हवस का शिकार, अब हुई आजीवन कारावास की सजा…
नाबालिग लड़की के साथ 7 लड़कों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था, जिन्हें पुलिस ने काबू कर लिया। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने के एक दोषी को आजीवन कारावास और 1.18 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। वहीं, इस केस में नाबालिग आरोपियों की सुनवाई जेजे बोर्ड में चल रही है। जल्द ही नाबालिग दोषियों को भी सजा मिलेगी।
पीड़ित पक्ष की तरफ से वर्ष 2021 में महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें एक गांव की 9 साल की बच्ची के साथ उसी गांव के सात लड़कों पर दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप लगाए गए थे। महिला थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लगभग तीन साल तक फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले इस मामले में पुलिस की ओर से पेश किए गए ठोस साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने एक आरोपी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई। वहीं, नाबालिग आरोपियों का मामला जुवेनाइल कोर्ट में विचाराधीन है।