पत्थरों के पास ले गया मेटल डिटेक्टर, तभी आई आवाज, खोदना शुरू किया पहाड़ तो मिला सालों पुराना खजाना!

हर कोई चाहता है कि वो ढेर सारा पैसा कमाए. इसके लिए वो जमकर मेहनत करते हैं. लेकिन कुछ लोग अपने भाग्य का सहारा लेकर जिंदगी बिताते हैं. ऐसे में कई लोगों की किस्मत चमक जाती है, तो कई लोग बदहाली में ही अपनी लाइफ जीते रह जाते हैं. वे जिंदगी भर न तो कुछ कमा पाते हैं और ना ही उनकी किस्मत साथ देती है. लेकिन कई लोगों के किस्मत में खजाना होता है, तो वो उन्हें मिल ही जाता है. सोशल मीडिया पर खजाने की खोज का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स मेटल डिटेक्टर लेकर पहाड़ों पर चला जाता है. वहां अचानक उसके मशीन में आवाज आने लगती है. छेनी-हथौड़ी से पत्थरों को तोड़ता है तो उसे सालों पुराना खजाने रुपी सोने का सिक्का मिलता है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स मेटल डिटेक्टर लेकर पहाड़ों पर चला जाता है. वो उन पहाड़ों के बीच मेटल डिटेक्टर को ऑन करता है. इधर से उधर मशीन को घुमाने पर एक जगह तेज आवाज आने लग जाती है. मेटल डिटेक्टर की आवाज सुनने के बाद वो शख्स तुरंत मशीन को बंद करता है और उस जगह के पत्थरों को छेनी-हथौड़ी से तोड़ने लगता है. काफी देर तक पत्थरों के टुकड़े करता है. फिर बीच-बीच में वो मेटल डिटेक्टर से उस जगह की जांच भी करता है. दोबारा आवाज आते ही वो उन पत्थरों को तोड़ना शुरू कर देता है. काफी देर बाद पत्थरों के अंदर से एक सोने का प्राचीन सिक्का बाहर निकलता है, जो किसी खजाने से कम नहीं. सिक्के पर एक रानी की तस्वीर भी थी, जिस पर लिखा है Deigracia. जब हमने इसकी जांच की तो पाया कि ये सिक्का कम से कम 200 साल से ज्यादा पुराना है.

हालांकि, ये सिक्का उन पत्थरों में कैसे पहुंचा, इसके बारे में हम कुछ कह नहीं सकते. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन न्यूज 18 हिंदी इस वीडियो के सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है. वैसे आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक अलग-अलग चैनलों पर 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. कमेंट्स भी ढेर सारे आए हैं. हालांकि, ज्यादातर लोगों ने खजाने पर सवाल उठाए हैं. वहीं, कई लोगों ने इस मेटल डिटेक्टर मशीन के बारे में पूछा है. एक यूजर ने कमेंट किया है कि आप ऐसे खजानों तक पहुंच कैसे जाते हैं, तो दूसरे ने लिखा है कि ये फर्जी है. अगर आप हमारे इंडोनेशिया में होते तो आपको जेल हो जाती. एक भारतीय यूजर ने मेटल डिटेक्टर के बारे में पूछा कि ये कहां मिलेगा.

Back to top button