कटरीना का वो मैसेज जिसे पढ़कर तिलमिला उठे थे सलमान खान, कहा कुछ ऐसा…

कटरीना कैफ अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गई हैं । इस मुकाम पर पहुंचने में सलमान खान ने उनकी बहुत मदद की । सलमान के साथ कटरीना ने फिल्म ‘एक था टाइगर’, ‘युवराज’ और ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में काम कर शोहरत हासिल की थी ।
यही वो समय था जब कटरीना-सलमान एक-दूसरे के करीब आए और उनके अफेयर की खबरें मीडिया में आने लगीं । 4 साल सलमान के साथ अफेयर में रहने के बाद कटरीना ने साल 2009 में रणबीर कपूर के साथ हिट फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में काम किया।
इस फिल्म के दौरान रणबीर और कटरीना की नजदीकियां बढ़ीं तो सलमान की आंखों में वे चुभने लगे । शूटिंग के दौरान रणबीर और कटरीना के किस्से सलमान को लगातार सुनने को मिल रहे थे । सलमान ने कटरीना को रणबीर से दूर रहने के लिए कहा । ये बात कटरीना को पसंद नहीं आई ।
कटरीना, अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान कोलकाता के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंची थीं। जब यहां कटरीना से सलमान खान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वो मेरे बड़े भाई की तरह हैं ।’ कटरीना ने जिसे डेट किया उसी को भाई बुलाकर तहलका मचा दिया था ।
कटरीना और सलमान का ब्रेकअप क्यों हुआ था, ये किसी को पता नहीं । पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक दोस्त ने बताया था, ‘कटरीना ने मैसेज पर ही सलमान से ब्रेकअप कर लिया था । उस वक्त कटरीना ऊटी में रणबीर के साथ शूटिंग कर रही थीं ।’
‘कटरीना ने घर वापस आने का भी इंतजार नहीं किया । उन्होंने मैसेज करके कह दिया कि उनकी तरफ से सब खत्म हो गया है लेकिन वो हमेशा उनकी दोस्त रहेंगी । इसके बाद सलमान सीधे ऊटी फिल्म के सेट पर पहुंच गए थे ।’
‘कटरीना सलमान को फेस करने में काफी डर रही थीं । हालांकि सलमान ने कटरीना के सामने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे वो शर्मिंदा हों । बाद में कटरीना ने रणबीर और अपने खास दोस्तों से इस बात को कंफर्म किया था ।’ खबरों की मानें तो कटरीना, सलमान से काफी परेशान रहती थीं ।
कटरीना और सलमान के अलग होने की वजह उनकी उम्र का फासला भी था । सलमान, कटरीना से 18 साल बड़े हैं । कटरीना ने अपनी एक दोस्त से कहा था कि वो सलमान के साथ कोई कनेक्शन रिलेट नहीं कर पाती हैं । वहीं सलमान ने कटरीना से ब्रेकअप के बाद कहा था कि वो एक परिवार की तरह हैं और हमेशा रहेंगी ।