गणित का था पेपर, दसवीं के लड़के ने लिखा ऐसा जवाब, टीचर ने भेजा बुलावा- ‘मिलो ना ऑफिस में’

किसी भी स्कूल-कॉलेज में देखा जाए, तो आपको 2 तरह के छात्र मिलेंगे. एक वो होते हैं, जो हर लेक्चर को ध्यान से सुनते हैं और पढ़ाई को गंभीरता से लेते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे होते हैं, जिनका पढ़ाई में बिल्कुल ही मन नहीं लगता है. ऐसे छात्रों की क्रिएटिविटी और प्रतिभा परीक्षा के वक्त दिखाई देती है और सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.
छात्र अगर पढ़कर परीक्षा देने आए हों, तो कॉपी जांचने में भी टीचर को मज़ा आता है लेकिन कई बार कुछ ऐसे छात्र मिल जाते हैं, तो दिमाग क्या होश ही उड़ा देते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एक टीचर के साथ, जो गणित की कॉपी चेक कर रहे थे. आप सोच भी नहीं सकते कि कोई गणित के पेपर में कुछ ऐसा लिख सकता है, जैसे इसने लिखा है.
सवाल के जवाब में – ‘हमको फैंटा मांगता’
वायरल हो रही आंसर शीट में आप देख सकते हैं कि लड़के ने आंसर शीट की बेसिक डिटेल्स भरी हुई हैं. इसके बाद वो नीचे सवाल नंबर 4 भी लिखता है लेकिन जवाब में उसे सॉल्व नहीं करता, बल्कि लिखता है – ‘हमको आंसर नहीं आता, हमको न्यूमेरिकल नहीं आता, हमको सॉल्यूशन नहीं आता, तो क्या मांगता? फैंटा-फैंटा, हमको मांगता फैंटा-फैंटा’. ये जवाब देखकर कोई भी हंस पड़ेगा. किसी ने शायद ही सोचा होगा कि गणित के पेपर में कोई ये जवाब भी लिख सकता है.
लोगों ने दिए मज़ेदार रिएक्शन
इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर rvcjinsta नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 4 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि इस पर बहुत से लोगों ने कमेंट भी किया है. इस कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा- ‘ओम और स्वास्तिक बहुत ज़रूरी था’. इन सबके बीच जो चीज़ सबसे दिलचस्प थी, वो टीचर का रिएक्शन था. उन्होंने लिखा – ‘मुझसे ऑफिस में मिलो’.